पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में टीएमसी के दो विधायकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पार्टी के दोनों विधायकों पर अलग-अलग हमला हुआ. आरोप है कि ये हमले पार्टी के ही लोगों द्वारा करवाए गए हैं. दोनों मामले उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली और मिनाखान से आए हैं, जहां गुरुवार को मिनाखान की विधायक उषारानी मोंडल और उनके पति पर हमला हुआ. वहीं संदेशखाली के विधायक सुकुमार महाता पर भी गुरुवार को हमला किया गया. इस मामले में दोनों अलग-अलग केस भी दर्ज कर लिए गए हैं.
उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखान से विधायक उषारानी मोंडल और उनके पति मृत्युंजय मोंडल पर गुरुवार को हमला हुआ. दोनों काली पूजा से वापिस आ रहे थे कि तभी उनपर उनकी पार्टी के 30 लोगों ने हमला कर दिया. उषारानी ने इस बात की जानकारी हरोआ पुलिस थाना के अधिकारियों को दी. उन्होंने अपने ऊपर इस हमले का जिम्मेवार उनकी पार्टी टीएमसी के नेता खालेक मोला पर लगाया है जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने उनके काफिले पर हमला करवाया. हालांकि खालेक मोला ने उनके इस आरोप को खारिज किया है.
वहीं दूसरी तरफ उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली से विधायक सुकुमार महता पर सिमुलतला गांव में कुछ गुंडों ने हमला किया था जब वो नजात से वापिस आ रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि उनपर गुरुवार रात को स्थानीय पार्टी शेख शाहजहान के कुछ लोगों ने हमला किया था. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी पार्टी के नेता अब्दुल कादिर मोल्ला ने भी हमला किया था क्योंकि वो शेख शाहजहान की जगह मिजानुर रहमान को संदेशखाली का ब्लॉक अध्यक्ष बनाने का विरोध कर रहे थे.