कोलकाता में एक बार फिर से एक अस्पताल में अपने बच्चे का इलाज कराने गई 26 वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला कोलकाता के अलीपुर इलाके की रहने वाली है. चाइल्ड हेल्थ इंस्टीट्यूट में अपने बच्चे का इलाज कराने पहुंची थी. वहां उसके साथ अस्पताल के एक वार्ड बॉय ने छेड़छाड़ की.
महिला ने कराया पुलिस थाने में आरोपी वार्ड बॉय तनय पाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसे गलत तरीके से छुआ. इसके साथ ही उसके कपड़े उतारने की कोशिश की. वार्ड ब्वाय ने ऐसी हरकत उसके साथ तब की, जब वह आईसीएच के फर्स्ट फ्लोर पर भर्ती अपने बच्चे के साथ सो रही थी.
मोबाइल से रिकॉर्डिंग करने का भी लगाया आरोप
महिला ने आरोपी पर अपने मोबाइल फोन से उसकी गलत तरीके से रिकॉर्डिंग करने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित महिला की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद कराया पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया. आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद आरोपी को तनय पाल को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी से चल रही पूछताछ
गिरफ्तार आरोपी के पास से उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद उसे पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है और आगे की जांच चल रही है. पुलिस आरोपी वार्ड बॉय से पूछताछ कर रही है.