कोलकाता के सिटी सिविल कोर्ट परिसर में एक जज के बॉडीगार्ड का गोलियों से छलनी शव बरामद होने से शहर में सनसनी फैल गई है. कोलकाता के सिटी सीजन कोर्ट से बुधवार सुबह गोलियों से छलनी एक शव बरामद किया गया. मृत व्यक्ति की पहचान गोपाल नाथ के रूप में हुई है. मृतक कोलकाता सशस्त्र बल में तैनात था.
बुधवार की सुबह जब कोर्ट कर्मचारियों ने कोर्ट खोला तो उन्हें परिसर के ग्राउंड फ्लोर पर बॉडीगार्ड का शव मिला है. उसके माथे पर गोली का निशान पाया गया. हेयर स्ट्रीट पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
घटनास्थल से मिली 9 एमएम सर्विस पिस्टल
कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग के होमिसाइड सेक्शन, साइंटिफिक विंग, फिंगरप्रिंट एनालिसिस टीम, सेंट्रल आर्मरी टीम के अधिकारी भी जांच में मदद कर रहे हैं. जांच के लिए डॉग स्क्वायड को मौके पर लाया गया. पुलिस जांच कर रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या. पुलिस सूत्र का दावा है, घटनास्थल से उसकी अपनी 9 एमएम सर्विस पिस्टल भी बरामद हुई है.
हत्या या आत्महत्या?
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 7 बजे कोर्ट बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बॉडीगार्ड का शव बरामद किया गया. कुर्सी पर बैठे-बैठे ही उसे गोली मार दी गई. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बॉडीगार्ड के शव के बगल से 9 एमएम की पिस्तौल मिली है. पता चला कि यह उसकी ही सर्विस गन थी. हालांकि, उसकी मौत को लेकर एक रहस्य बना हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.