scorecardresearch
 

जेल के बाथरूम में लटका मिला उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी का शव, आत्महत्या की आशंका

बर्धमान में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 33 साल के व्यक्ति को जेल के बाथरूम में लटका हुआ पाया गया.पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.मृतक के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि सुधार गृह में उसके साथ मारपीट की जाती थी और यातना के कारण उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 33 साल के व्यक्ति को जेल के बाथरूम में लटका हुआ पाया गया.पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.मृतक के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि सुधार गृह में उसके साथ मारपीट की जाती थी और यातना के कारण उसकी मौत हो गई.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'शनिवार दोपहर को बिस्वजीत संतरा को बर्धमान सुधार गृह के बाथरूम में एक फटे कंबल के साथ लटका हुआ पाया गया।' अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी हुगली जिले के धनियाखाली इलाके के निवासी संतरा को बाद में बर्दवान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया.पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला भी दर्ज किया और जांच शुरू की, जबकि सुधार गृह के अधिकारियों ने कैदी की मौत के संबंध में राष्ट्रीय और राज्य मानवाधिकार आयोगों को एक रिपोर्ट भेजी है.संतरा की मौत की कार्यकारी मजिस्ट्रेट स्तर की जांच भी शुरू हो गई है, जो हत्या के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद तीन साल तक सुधार गृह में था.उसके परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि संतरा ने उन्हें बताया था कि सुधार गृह में उसे प्रताड़ित किया जाता था।

Advertisement

 मृतक के एक रिश्तेदार चाइना बाग ने कहा,'जेल में बिस्वजीत को कई बार पीटा गया.इससे पहले उसने एक साथ कई नींद की गोलियां खा ली थीं.लेकिन अस्पताल में उसका इलाज किया गया और वह बच गया.जब जेल में इतने सारे लोग तैनात हैं तो वह खुद को कैसे फांसी लगा सकता है?'

Live TV

Advertisement
Advertisement