scorecardresearch
 

'आपका जवाब नहीं मिला...', कोलकाता रेप एंड मर्डर पर ममता बनर्जी ने PM मोदी को दूसरी चिट्ठी लिखी

ममता बनर्जी ने पत्र में लिखा कि आपको 22 अगस्त को लिखा मेरा पत्र याद होगा, जिसमें लगातार बढ़ रही रेप की घटनाओं को लेकर सख्त कानून बनाने की जरूरत पर जोर दिया गया था. लेकिन इस संवेदनशील मुद्दे पर आपकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला.

Advertisement
X
पीएम मोदी और ममता बनर्जी
पीएम मोदी और ममता बनर्जी

कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले पर लगातार बवाल जारी है. इंसाफ की मांग को लेकर पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ ही सड़कों पर उतरी हुई है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक और पत्र लिखा है.
बनर्जी ने इस पत्र में रेप को लेकर अधिक सख्त कानून बनाने की अपील की है. इसी अपील के साथ इससे पहले भी बनर्जी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था.

Advertisement

ममता बनर्जी ने पत्र में लिखा कि आपको 22 अगस्त को लिखा मेरा पत्र याद होगा, जिसमें लगातार बढ़ रही रेप की घटनाओं को लेकर सख्त कानून बनाने की जरूरत पर जोर दिया गया था. लेकिन इस संवेदनशील मुद्दे पर आपकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला. हालांकि,  महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से एक जवाब जरूर मिला. लेकिन मामले की गंभीरता के मद्देनजर यह नाकाफी है. मुझे लगता है कि इस मामले की गंभीरता की ओर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया है.

उन्होंने पत्र में कहा कि मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि रेप से निपटने को लेकर सख्त कानून बनाने पर विचार किया जाए और इस तरह के जघन्य अपराधों को अंजाम देने वालों के लिए सख्त से सख्त सजा का प्रावधान किया जाए. साथ ही तय समय में रेप मामलों की सुनवाई की जाए. मुझे उम्मीद है कि इस मामले पर आपकी तरफ से गौर किया जाएगा.

Advertisement

बता दें कि नौ अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के सेमिनार हॉल से एक ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था. डॉक्टर का रेप के बाद मर्डर कर दिया गया था. इस मामले की भयावहता के मद्देनजर कोलकाता ही नहीं देशभर में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था. इसके बाद बड़े पैमाने पर प्रदर्शन शुरू हो गए. इस मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement