कोलकाता के कुम्हारटुली घाट के पास आज एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां स्थानीय लोगों ने दो महिलाओं को एक ट्रॉली बैग में महिला के शव को ले जाते हुए पकड़ लिया. पकड़ी गई महिलाओं की पहचान फाल्गुनी घोष और उसकी मां आरती घोष के रूप में हुई है.
स्थानीय लोगों को महिलाओं पर हुआ शक
स्थानीय निवासियों को इन महिलाओं की गतिविधियों पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने उन्हें रोक लिया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस के अनुसार, ट्रॉली बैग के अंदर से मिली मृत महिला की पहचान सुमिता घोष के रूप में हुई है.
प्राथमिक जांच के आधार पर, फाल्गुनी घोष ने बताया कि मृतका उसकी सास थी. हालांकि, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
गहराई से जांच कर रही पुलिस
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले में कई पहलुओं से जांच कर रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि महिला की मौत कैसे हुई और शव को ठिकाने लगाने की कोशिश क्यों की गई. फिलहाल दोनों महिलाओं से पूछताछ जारी है.