scorecardresearch
 

'शायद उन्होंने मुझे नागरिक मानने से इनकार कर दिया...' राष्ट्रपति से मुलाकात ना होने पर भड़के RG कर पीड़िता के पिता

कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या को सात महीने बीत चुक हैं. लेकिन, महिला डॉक्टर के पैरेंट्स को अब तक न्याय की गुहार लगा रहे हैं. पैरेंट्स राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मुलाकात करना चाहते थे. लेकिन, मिलने का समय नहीं दिया गया. जिसके बाद पैरेंट्स ने नाराजगी जाहिर की है.

Advertisement
X
कोलकाता रेप केस को लेकर लोगों का प्रदर्शन (पीटीआई)
कोलकाता रेप केस को लेकर लोगों का प्रदर्शन (पीटीआई)

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त, 2024 को एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. बीते सात महीनों से पीड़िता डॉक्टर के माता-पिता न्याय की गुहार लगाते हुए चक्कर काट रहे हैं. 

Advertisement

इस बीच पीड़िता के माता-पिता ने न्याय में देरी को लेकर नाराजगी जाहिर की है. पीड़िता पिता ने कहा है कि उन्होंने ईमेल के जरिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के लिए समय मांगा था. लेकिन, राष्ट्रपति भवन द्वारा उन्हें बताया गया कि समय नहीं होने की वजह से यह मुलाकात संभव नहीं हो सकेगी. 

यह भी पढ़ें: RG Kar Rape Murder Case: दिल्ली आएंगे पीड़िता के माता-पिता, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री से मांगा मिलने का समय

दिल्ली से कोलकाता लौटने के बाद पीड़िता के पिता ने कहा, "देखिए, हम इस देश में किस स्थिति में रह रहे हैं. जहां राष्ट्रपति को खुद आगे आकर हमसे मुलाकात करनी चाहिए थी, वहां हमें 26 फरवरी (बुधवार) को जवाब मिलता है कि राष्ट्रपति के पास मिलने का समय नहीं है. मैं इसी देश का नागरिक हूं. लेकिन, ऐसा लगता है कि राष्ट्रपति ने मुझे नागरिक मानने से इनकार कर दिया. ये बेहद दुखद बात है".

 

Advertisement
CM ममता ने डॉक्टर हत्याकांड पर आरोपी को दोषी ठहराए जाने के बाद मीडिया को संबोधित किया (20 जनवरी, 2025 - पीटीआई)

बता दें कि इससे पहले पीड़िता के माता-पिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलने का समय मांगा था. हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और गृह मंत्रालय की ओर से कोई उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. 

यह भी पढ़ें: फिर सुर्खियों में कोलकाता का RG कर मेडिकल कॉलेज, एक और MBBS छात्रा की मौत, इस हाल में मिला शव!

पीड़िता के माता-पिता 27 फरवरी (गुरुवार) को नई दिल्ली आए थे और सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद से मुलाकात कर न्याय की बात दोहराई. मीडिया से बात करते हुए पिता ने कहा, "हमने जांच के दौरान सीबीआई द्वारा कदमों पर विस्तार से बात की, सियालदह कोर्ट के फैसले पर चर्चा की और अनुरोध किया कि मेरी बेटी को जल्द से जल्द न्याय मिले. बेटी के डेथ सर्टिफिकेट जो कि अब तक नहीं मिला है, उसके बार में भी जानकारी साझा की है. सीबीआई निदेशक ने हमें भरोसा दिलाया कि वह इस मामले में हमारी मदद करेंगे".

Live TV

Advertisement
Advertisement