राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार शाम पश्चिम बंगाल पहुंचे. भागवत यहां अपने 10 दिवसीय प्रवास के दौरान संगठन की संरचना का आकलन करेंगे और संघ के नेताओं के साथ भविष्य की कार्ययोजनाओं पर चर्चा करेंगे.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आरएसएस के वरिष्ठ नेता जिष्णु बसु के अनुसार, भागवत केरल से पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं. बसु ने बताया कि 7 से 10 फरवरी तक भागवत दक्षिण बंगाल क्षेत्र के आरएसएस पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इस क्षेत्र में पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, कोलकाता और उत्तर-दक्षिण 24 परगना जिले शामिल हैं.
इसके बाद, 13 फरवरी को भागवत मध्य बंगाल क्षेत्र में जाएंगे, जिसमें बांकुरा, पुरुलिया, बीरभूम, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, नदिया जिले आते हैं. भागवत 11 और 12 फरवरी को एक महत्वपूर्ण चिंतन सत्र में भाग लेंगे, जबकि 14 फरवरी को वह मध्य बंगाल क्षेत्र में आरएसएस के एक नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.
बर्दवान में संघ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन
इसके अलावा, 16 फरवरी को वह बर्दवान स्थित साई कॉम्प्लेक्स में आरएसएस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लेंगे. भागवत की इस यात्रा को पश्चिम बंगाल में संघ की गतिविधियों को और मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है.