scorecardresearch
 

BSF जवान पर तस्करों ने दिया हमला, गोलीबारी में एक तस्कर घायल

पश्चिम बंगाल में इंटरनेशनल बॉर्डर पर बांग्लादेशी तस्करों ने BSF के जवान हमला कर दिया. इसके बाद जवान ने सेल्फ डिफेंस में फायरिंग कर तस्करों को खदेड़ दिया. बीएसएफ ने घटनास्थल से 787 फेंसेडिल की बोतलें व एक तेज धारदार हथियार बरामद किया है, जिसे जब्त कर लिया है. 

Advertisement
X
बीएसएफ के जवान. (फाइल फोटो)
बीएसएफ के जवान. (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी तस्करों ने जबरन तस्करी की कोशिश के दौरान सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान हमला कर दिया. इसके बाद जवान ने सेल्फ डिफेंस में फायरिंग कर तस्करों को खदेड़ दिया. बीएसएफ ने घटनास्थल से 787 फेंसेडिल की बोतलें व एक तेज धारदार हथियार बरामद किया है, जिसे जब्त कर लिया है. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, 9 मार्च की सुबह लगभग 05:30 बजे सीमा चौकी कलांची में दूसरी शिफ्ट की ड्यूटी के दौरान जवानों ने भारतीय सीमा क्षेत्र में 4-5 हथियारबंद तस्करों की संदिग्ध एक्टिविटी देखी. ये तस्कर इच्छामती नदी के रास्ते पुलिया के नीचे से तेजी से इंटरनेशनल बॉर्डर की ओर बढ़ रहे थे.

'ड्यूटी पर तैनात जवान ने दी चेतावनी'

इसके बाद ड्यूटी पर तैनात जवान ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए अपने साथी को अलर्ट किया और तस्करों को तितर-बितर करने के लिए एक स्टन ग्रेनेड फेंका, लेकिन तस्करों ने चेतावनी को नजरअंदाज कर धारदार हथियारों व लाठी डंडों के साथ जवान को घेर लिया. अपनी जान पर बढ़ते खतरे को भांपते हुए जवान ने सेल्फ डिफेंस में पीएजी का एक राउंड फायर किया, जिससे एक भारतीय तस्कर घायल हो गया तथा अन्य तस्कर घने कोहरे व झाड़ियों का फायदा उठाकर मौके से भाग गए.

Advertisement

इसके बाद बीएसएफ ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. तालाशी में टीम ने दो बोरे बरामद हुए, जिनमें 787 फेंसिडिल की बोतलें और एक तेज धारदार दाह बरामद हुआ है.

बीएसएफ ने बताया कि घायल तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और हमले के संबंध में संबंधित थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. साथ ही बीएसएफ ने जब्त सामान को संबंधित विभाग को सौंप दिया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement