scorecardresearch
 

बांग्लादेशी आतंकवादी समूह से जान का खतरा, सुवेंदु अधिकारी बोले- मुझे अपनी परवाह नहीं

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने बुधवार को कहा कि उन्हें बांग्लादेश स्थित आतंकवादी ग्रुप से अपनी जान के किसी भी प्रकार के खतरे की चिंता नहीं है. वह किसी भी स्थिति में पश्चिम बंगाल के लोग उनकी रक्षा करेंगे. उन्होंने कहा, 'अगर किसी ने मेरी जान को लेकर कोई धमकी दी है तो मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है.

Advertisement
X
Suvendu Adhikari. (फाइल फोटो)
Suvendu Adhikari. (फाइल फोटो)

बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने बुधवार को कहा कि उन्हें बांग्लादेश स्थित आतंकवादी ग्रुप से अपनी जान के किसी भी प्रकार के खतरे की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि वह किसी भी स्थिति में पश्चिम बंगाल के लोग उनकी रक्षा करेंगे.

Advertisement

दरअसल, मंगलवार को मीडिया को बताया गया कि भारतीय एजेंसियों को इनपुट मिला है कि भाजपा नेता को बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर उनके हालिया बयानों के लिए जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश और हिज्ब-उल-तहरीर द्वारा निशाना बनाया जा रहा है.

इसी मुद्दे पर सुवेंदु अधिकारी ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग उनकी सबसे बड़ी सुरक्षा हैं. उन्होंने कहा, 'अगर किसी ने मेरी जान को लेकर कोई धमकी दी है तो मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है. मैं सार्वजनिक जीवन में हूं और बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले समेत लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर बोलना जारी रखूंगा.'

लोग मेरी सबसे बड़ी सुरक्षा: BJP नेता

उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल के लोग मेरी सबसे बड़ी सुरक्षा हैं, वे मेरी रक्षा करेंगे. अगर मैं लोगों के साथ हूं, लोगों के बीच हूं, लोगों के पक्ष में हूं तो कोई कारण नहीं है कि मुझे किसी खतरे के बारे में चिंतित होना चाहिए.'

Advertisement

अधिकारी ने पहले कहा था कि अगर कथित अत्याचार जारी रहे तो वह भारत-बांग्लादेश सीमा पर धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे और माल के निर्यात को रोकेंगे.

आपको बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से अल्पसंख्यकों और हिंदू के खिलाफ लगातार हिंसा हो रही हैं. उपद्रवी अल्पसंख्यकों के घर और प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे हैं. हाल ही में बांग्लादेश की अंतरिम युनूस सरकार ने भारत राजयनिक संदेश भेजकर शेख हसीना की वापसी की मांग की थी. बांग्लादेश ने कहा है कि सरकार चाहती है कि शेख हसीना को न्यायिक प्रक्रिया के लिए भारत से वापस लाया जाए, ताकि वह मुकदमे का सामना कर सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement