scorecardresearch
 

West Bengal Accident: शादी समारोह से लौट रही बस हुई हादसे का शिकार, 3 की मौत, 8 की हालत गंभीर

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में शादी समारोह से लौट रही एक बस हादसे का शिकार हो गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. बस ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे दुकान से टकरा गई. इस दुर्घटना में कुल 18 लोग घायल हुए हैं जिसमें 8 की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए कोलकाता रेफर किया गया है.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक शादी समारोह से लौट रही बस ने सड़क किनारे एक दुकान को टक्कर मार दी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा मिनाखान इलाके में बसंती स्टेट हाइवे पर हुआ. बस में एक शादी समारोह के यात्री सवार थे, अचानक सड़क पर एक मोटरसाइकिल आ गई, जिससे बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और पहले बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद बस सड़क किनारे एक दुकान से जा टकराई.

इस हादसे में बस चालक, मोटरसाइकिल सवार और दुकान मालिक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को मिनाखान ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को कोलकाता के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है.

बसीरहाट के एसपी हसन मेहदी रहमान ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि तेज गति के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.

Advertisement

हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. उन्होंने घायलों को बस से बाहर निकालने में मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. यह हादसा शाम के समय हुआ, जब सड़क पर काफी गाड़ियां थीं. दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए.

मृतकों के परिजनों और घायलों के परिवारों ने राज्य सरकार से मुआवजे की मांग की है. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement