गुजरात के वलसाड जिले में 19 साल की युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के आरोपी सीरियल किलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वलसाड जिले के पारडी तालुका के मोतीवाड़ा गांव में हुई इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया था. घटना के 10 दिन बाद वलसाड पुलिस ने आरोपी को वापी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपी राहुल (29) हरियाणा का निवासी है और केवल पांचवीं कक्षा तक पढ़ा है. पुलिस के अनुसार, राहुल का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है. वह 13 चोरी के मामलों में शामिल रहा है और एक महीने में 4 हत्याओं को अंजाम देने की बात कबूल चुका है. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि जेल से छूटने के बाद उसने दुष्कर्म और हत्याओं को अंजाम देना शुरू किया.
इस केस को सुलझाने में पुलिस ने 2000 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की और 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने दिन-रात मेहनत की. हरियाणा, राजस्थान और कर्नाटक की पुलिस ने भी इस जांच में सहयोग किया. घटना स्थल पर मिली आरोपी की टी-शर्ट और बैग इस केस के अहम सुराग बने.
बता दें, वलसाड के मोतीवाड़ा गांव के पास एक बगीचे में युवती का शव मिला था. आरोपी ने पहले दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी. पुलिस की जांच में सामने आया कि राहुल बचपन से ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. परिवार ने उसकी आदतों से परेशान होकर उससे नाता तोड़ लिया था.
जिला पुलिस प्रमुख डॉक्टर करणराज वाघेला ने बताया कि इस मामले को सुलझाने में पुलिस का समर्पण किसी फिल्मी कहानी जैसा था. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.