scorecardresearch
 

'हमें रोकने की कोशिश की तो कुचल देंगे...' रामनवमी जुलूस को लेकर बंगाल में सियासत तेज, ममता सरकार पर भड़की BJP

रामनवमी दो दिन दूर है. लेकिन बंगाल में सियासत भरपूर है. दरअसल बीजेपी ने इस बार बंगाल में जोरशोर से रामनवमी मनाने का एलान कर रखा है. 2000 शोभा यात्राएं और डेढ़ करोड़ लोगों को लेकर सड़कों पर रामनवमी का उत्सव मनाने की तैयारी है. ममता बनर्जी कह रही हैं कि ये उत्सव नही उत्पात की तैयारी है.

Advertisement
X
रामनवमी जुलूस को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर बीजेपी हमलावर हुई (प्रतीकात्मक फोटो)
रामनवमी जुलूस को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर बीजेपी हमलावर हुई (प्रतीकात्मक फोटो)

बंगाल समेत पूरे देश में दो दिन बाद रामनवमी का त्योहार मनाया जाने वाला है. बीजेपी ने रामनवमी को जोरशोर से मनाने की तैयारी कर ली है लेकिन उससे पहले वहां जबरदस्त सियासत शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए बीजेपी पर दंगे की साजिश का आरोप मढ़ा है.

Advertisement

रामनवमी को लेकर सियासी खींचतान को ममता के एक बयान से भी हवा मिली है. ममता तल्ख अंदाज में बीजेपी और केंद्र सरकार पर वार करती दिख रही है. ममता सवाल कर रही है कि क्या वो दंगा करना चाहते है. 

 बीजेपी ने अब सड़क पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य में मंदिरों पर हो रहे हमलों और रामनवमी के उत्सव को मंजूरी नहीं देने के खिलाफ आज बंग भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी के दर्जनो्ं कार्यकर्ता नेता हाथों में प्लेकार्ड लेकर ममता बनर्जी का इस्तीफा मांगा. इनका आरोप है कि सरकार की शह पर प्रदेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और पर्व त्योहार मनाने के लिए भी हाईकोर्ट से इजाजत लेने जाना पड़ रहा है.

Advertisement

बीजेपी की धमकी
बंगाल में रामनवमी की राजनीति पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, 'पुलिस के पास निश्चित रूप से चिंता करने के कारण हैं क्योंकि वे अक्षम हैं और उन्हें नहीं पता कि पूरे राज्य में रामनवमी जैसे बड़े आयोजनों से कैसे निपटना है. अगर पुलिस हमें रोकने की कोशिश करती है, हमारे पोस्टर फाड़ती है तो हम उन्हें समाज विरोधी मानकर उनसे निपटेंगे. लेकिन मेरा कहना है कि जाहिर तौर पर टीएमसी के लोग भी कह रहे हैं कि वे 5 और 6 तारीख को विरोध में सड़कों पर उतरेंगे. लेकिन क्यों? उनका त्योहार ईद खत्म हो चुका है. हम रोजा या इफ्तार नहीं करते हैं, लेकिन ईद के बाद सेवई का आनंद लेते हैं, इसलिए मैं उनसे आग्रह करता हूं कि वे हमारे साथ आएं और प्रसाद लें और भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए घर पर रहें. लेकिन अगर वे हमें रोकने के लिए बाहर आते हैं तो लाखों हिंदू उन्हें कुचल देंगे.'

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: बांग्लादेश में मजार में हुई आगजनी का वीडियो, पश्चिम बंगाल का बताकर हुआ वायरल

उधर राममय बंगाल बनाने की कोशिश में जुटे बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी भी लगातार ममता को चुनौती दे रहे हैं कि वो इस बार रामनवमी के जुलूलों को रोककर दिखाएं. बीजेपी ने पूरे एक करोड़ लोगों की शिरकत इस बार रामनवमी जुलूसों में करने का टारगेट रखा है.

Advertisement

जादवपुर यूनिवर्सिटी में की रामनवमी मनाने की मांग
एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, कोलकाता में जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपने परिसर के भीतर राम नवमी मनाने की योजना की घोषणा की है. हिंदू छात्र संघ और विश्वविद्यालय के छात्रों ने परिसर के अंदर त्योहार मनाने की अपनी मंशा जाहिर की थी. लेकिन अब जादवपुर विश्वविद्यालय ने परिसर में राम नवमी समारोह की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. 

इससे पहले बुधवार को छात्रों और राम नवमी समारोह के आयोजक ने कहा कि वे इस साल परिसर के अंदर राम नवमी मनाने के लिए दृढ़ हैं. साथ ही छात्रों ने कुछ दिन पहले कैंपस में इफ्तार पार्टी मनाने की अनुमति देने के यूनिवर्सिटी के फैसले पर भी सवाल उठाए. रामनवमी समारोह के एक छात्र और आयोजक सोमसूर्या बनर्जी ने कहा, "हम इस साल कैंपस के अंदर रामनवमी मनाने के लिए दृढ़ हैं. हम इस बार पीछे नहीं हटेंगे.. अगर लोग जादवपुर यूनिवर्सिटी के अंदर इफ्तार मना सकते हैं, तो हम रामनवमी क्यों नहीं मना सकते? हम कानूनी कार्रवाई करेंगे और जो कोई भी हमें रोकने की कोशिश करेगा, उससे निपटेंगे.'

वहीं स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के एक सदस्य ने आजतक से बात करते हुए कहा, 'एबीवीपी इस आयोजन को कर रहा है लेकिन हम उन्हें परिसर के अंदर रामनवमी मनाने की अनुमति नहीं देंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: जादवपुर यूनिवर्सिटी मुद्दे पर मेदनीपुर कॉलेज में हंगामा, SFI और TMC छात्रों के बीच हुई झड़प, एक्शन मोड में पुलिस

कोर्ट पहुंचा मामला
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी यात्रा के रूट को लेकर थोड़ी देर में फैसला आ सकता है. ये अर्जी हिंदू पक्ष की ओर से दी गई थी. जिसमें पुलिस प्रशासन ने अदालत की ओर से तय रूट पर भी इजाजत देने से इनकार कर दिया था.पुलिस प्रशासन का कहना है कि पिछले बरसों में 200 लोगों की अनुमति मिलने के बाद शोभा यात्रा में हजारों लोग जमा हो गए थे. जबकि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का कहना है कि उन्होंने 200 लोगों की सीमित संख्या के साथ ही यात्रा निकाली थी लेकिन सनातन प्रेमियों को आस्था उपासना से रोकना संभव नहीं है.

अलर्ट मोड़ पर पुलिस
वहीं हावडा में पुलिस की सड़क पर गश्त बता रही है कि इस बार बंगाल में पुलिस अलर्ट मोड में है. बीजेपी ने बडे पैमाने पर रामनवमी मनाने की तैयारी की है. एक करोड़ लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में टकराव की किसी भी आशंका को टालने के लिए पुलिस मैदान में है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement