scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: दक्षिण 24 परगना में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद बड़ा धमाका, पटाखों में लगी आग, 7 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के ढोलाहाट इलाके में एक भीषण विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. यह धमाका एक घर में सिलेंडर फटने के बाद वहां रखे पटाखों में विस्फोट होने से हुआ, जिससे पूरा घर तहस-नहस हो गया.

Advertisement
X
दक्षिण 24 परगना जिले में भयानक धमाका
दक्षिण 24 परगना जिले में भयानक धमाका

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के ढोलाहाट इलाके में एक भीषण विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई. यह धमाका एक घर में सिलेंडर फटने के बाद वहां रखे पटाखों में विस्फोट होने से हुआ, जिससे पूरा घर तहस-नहस हो गया.

Advertisement
 

सिलेंडर ब्लास्ट से पटाखों में लगी आग

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सुंदरबन के ढोलाहाट इलाके में विस्फोट बनिक परिवार के घर में हुआ. यह परिवार यहां कई सालों से पटाखा बनाने का काम करते थे. घर में कुल 11 सदस्य रहते थे, जिनमें से चार अभी भी लापता हैं. इस धमाके की वजह से घर में रखे पटाखों ने आग पकड़ ली और बड़ा विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पूरा घर ढह गया और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

इस दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य के घायल होने की आशंका जताई जा रही है. मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया.

Advertisement

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

पश्चिम बंगाल पुलिस ढोलाहाट इलाके में मंगलवार सुबह को घटनास्थल पर पहुंची, जहां बीती रात को विस्फोट हुआ था. समाचार एजेंसी एएनआई ने एक्स पर वीडियो पोस्ट शेयर किया है. जिसमें कुछ पुलिस वाले उस घर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं जहां विस्फोट हुआ था. वीडियो में गैस सिलेंडर पास के तालाब में फेंका हुआ दिख रहा है. घर की खिड़कियां टूटकर गिरने पर आ गईं हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement