पश्चिम बंगाल में NIA के टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. NIA ने साल 2022 में भूपतिनगर हुए बम विस्फोट के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल लगभग तीन साल पहले हुए विस्फोट में तीन लोगों की जान चली गई थी. आरोपी के गिरफ्तारी की जानकारी रविवार को एक पुलिस अधिकारी ने दी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्य के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर के रहने वाले पचानन घोराई को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि NIA लगातार पचानन घोराई की तलाश कर रही थी, जिसमें जांच टीम को शुक्रवार को सफलता मिल गई. अधिकारी ने अपने बयान में कहा कि जांच के दौरान आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था.
इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई
मामले की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि राज कुमार मन्ना के घर में हुए जबरदस्त विस्फोट में घर के मालिक की मौके पर
ही मौत हो गई थी, वहीं इस घटना में बुद्धदेब मन्ना उर्फ लालू और विश्वजीत गायेन गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज चल रहा था,
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: फर्जी सिम कार्ड रैकेट का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे लोगों को निशाना
हलांकि इलाज के दौरान ही दोनों घायलों ने दम तोड़ दिया था. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था और मामले की जांच NIA कराने की मांग की जा रही थी.
'घटना एक आपराधिक साजिश थी'
मामले की गंभीरता को देखते हुए 20 दिसंबर, 2022 को राज्य पुलिस से जांच अपने हाथ में NIA ने ले लिया था. मामले की जांच के दौरान NIA के टीम ने पाया कि विस्फोट क्षेत्र में आतंक और हिंसा फैलाने के लिए कच्चे बम बनाने के लिए विस्फोटकों की आपूर्ति की जा रही थी और ये घटना एक आपराधिक साजिश का परिणाम थी.