पश्चिम बंगाल में यौन शोषण के चार नए मामले सामने आए हैं. हावड़ा में 13 साल की नाबालिग से सीटी स्कैन के दौरान छेड़खानी हुई, जबकि बीरभूम में एक मरीज ने नर्स से बदसलूकी की. नॉर्थ 24 परगना में तृणमूल कांग्रेस के नेता पर मामले को कवर अप करने का आरोप है. इन घटनाओं ने आक्रोश को बढ़ा दिया है.