कोलकाता के आर जी कार मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के दोषी को उम्रकैद की सजा दी गई है. इस फैसले पर जनता और पीड़ित परिवार नाराज़ हैं. ममता बनर्जी सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट में फांसी की मांग करने का फैसला किया है. कोर्ट ने इसे 'रेयरेस्ट ऑफ़ दी रेयर' केस नहीं माना. इस फैसले से अपराधियों के बेखौफ़ होने की चिंता जताई जा रही है. कानून व्यवस्था और न्याय प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.