कोलकाता कांड में एक बार फिर नया मोड़ आया है. मामले में गिरफ्तार किए गए आरजी कर मेडिकल कॉलेज के एक्स प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के तत्कालीन इंचार्ज अभिजीत मंडल को बेल दे दी गई है. इस पर जूनियर डॉक्टर और अभया के माता-पिता ने सड़कों पर उतरकर अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए सीबीआई कार्यालय की ओर मार्च किया.