मुर्शिदाबाद के विभिन्न इलाकों में हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, हमलावरों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की, सामान चुराया और परिवार को धमकाया. एक महिला ने बताया कि हमलावरों ने दरवाजा तोड़कर घर में घुसने की कोशिश की और उनकी बेटियों की सुरक्षा को खतरा पैदा किया. पुलिस की अनुपस्थिति में परिवार ने खुद को छत पर छुपाकर बचाया.