मुर्शीदाबाद में हुई हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल में तनाव बना हुआ है. कोलकाता में विरोध प्रदर्शन पर पाबंदी लगाई गई है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. ममता सरकार ने कोर्ट में स्वीकार किया है कि मुर्शीदाबाद में हिंसा रोकने में पुलिस विफल रही. इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल मुर्शिदाबाद रवाना हो चुके हैं, जो हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे.