कहते हैं बिजनेस कार्ड (विजिटिंग कार्ड) आपकी पहचान का आईना होता है. ये महज एक नेटवर्किंग टूल नहीं बल्कि लोगों से जुड़ने का जरिया भी रहा है. आप किसी शख्स की शक्ल भले ही भूल जाएं, लेकिन यूनीक बिजनेस कार्ड कभी नहीं भूलते बल्कि संभाल कर रखते हैं. एक झलक दुनिया के कुछ बेहतरीन बिजनेस कार्ड की जिन्होंने जानी मानी हस्तियों को एक अलग पहचान दी.
अल्बर्ट आइंस्टीन: हालांकि इस शख्स को बिजनेस कार्ड की जरुरत नहीं लेकिन 20 वीं सदी के महान अविष्कारी ने एक सिंपल कार्ड को चुना.
Mark Zuckerberg: “I’m CEO, bitch” लिखा हुआ ये बिजनेस कार्ड आज के जमाने के यूथ लीडर को परफेक्ट सूट करता है. तो फेसबुक के सीईअो के इस बिजनेस कार्ड को आप कितने लाइक्स देंगे.
बराक आेबामा: यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के सीनेटर के तौर पर बराक ओबामा ने ये बिजनेस कार्ड प्रिंट करवाया था. किसे पता था एक दिन ओबामा साहब ऐसी हस्ती बन जाएंगे के उनको बिजनेस कार्ड की जरुरत ही नहीं पड़ेगी.
लैरी पेज: 1998 का ये बिजनेस कार्ड गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज का है जिसमें कंपनी का ऑरिजनल लोगो प्रिंटेड है.
जेरी यांग: याहू कंपनी के को-फाउंडर जेरी यांग ने किसी समय में खुद को याहू का चीफ बताते हुए ये बिजनेस कार्ड प्रिंट करवाया था.
वाॅल्ट डिज्नी: दुनिया के सबसे बेहतरीन का कार्टूनिस्ट वॉल्ट डिज्नी असल जिंदगी में एक विनम्र इंसान थे. अपने कार्टून के माध्यम से उन्होंने अपने बिजनेस कार्ड को भी जीवंत कर दिया.
नील आर्मस्ट्रांग: चंद्रमा की ट्रिप की कोई शेखी ना बघारते हुए एस्ट्रोनॉट नील ने नीले रंग के लोगोटाइप और एक प्लेन के छोटे से आइकन के साथ अपना बिजनेस कार्ड प्रिंट करवाया.
स्टीव जॉब्स: 1979 में एप्पल कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर स्टीव ने सिंपल कार्ड चुना. ये कार्ड एक प्रोफेशनल बिजनेस कार्ड का उम्दा उदाहरण है.
इवान विलियम्स: टि्वटर के को-फाउंडर इवान ने अपनी कंपनी की ब्लू बर्ड का सहारा लेते हुए एक कॉर्पोरेट प्रोफेशनल कार्ड प्रिंट करवाया.
विलियम एच गेट्स: माइक्रोसॉफ्ट के प्रेसिडेंट का बिजनेस कार्ड इस चमकीले पीले रंग का है.