scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...

ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 1/36
ब्रिटेन में नन्‍हे शहजादे के जन्‍म पर पूरी दुनिया से केट मिडिलटन और प्रिंस विलियम को मुबारक संदेश मिले. ब्रिटेन में मीडिया से लेकर आम आदमी तक इस खुशी से झूम उठा. देखते हैं नन्‍हे शहजादे की पहली तस्‍वीरें...
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 2/36
ब्रिटेन के राजघराने में नया नन्हा शाही मेहमान आ गया है. ये है ब्रिटेन के नन्‍हे शहजादे की पहली झलक. अपने महल में शहजादे को 103 तापों की सलामी दी गई.
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 3/36
ब्रिटेन के राजकुमार अपने प्रैम में आराम करते हुए.
Advertisement
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 4/36
प्रैम में आराम फरमा रहे राजकुमार को बाहर की पहली रोशनी कुछ परेशान करती हूई.
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 5/36
अपने शहजादे के साथ कैमरे को पोज देते प्रिंस विलियम और केट.
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 6/36
अपने राजकुमार को गोद में लेकर अपनी खुशी का इजहार करती केट मिडिलटन.
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 7/36
डचेज आफ कैम्ब्रिज ने बीती शाम स्थानीय समयानुसार चार बजकर 24 मिनट पर मध्य लंदन स्थित सेंट मेरी हास्पिटल के निजी लिंडो विंग में नन्हे राजकुमार को जन्म दिया.
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 8/36
आधिकारिक रूप से नामकरण होने से पहले ड्यूक और डचेज ऑफ कैम्ब्रिज की पहली संतान को प्रिंस कैम्ब्रिज के नाम से जाना जाएगा.
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 9/36
बताया जा रहा है कि महारानी ऐलिजाबेथ द्वितीय को सबसे पहले फोन से उनके पड़पोते के जन्म की सूचना दी गयी
Advertisement
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 10/36
अपने बच्‍चे को निहारते प्रिंस विलियम
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 11/36
अपने बच्‍चे के साथ मीडिया का अभिवादन करते केट और प्रिंस विलियम.
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 12/36
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री केविन रुड ने प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन के पहले बच्चे के जन्म पर उन्हें बधाई दी है.
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 13/36
केट और प्रिंस विलियम अपने बच्‍चे के साथ अस्‍पताल से बाहर आए और मीडिया से बात की.
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 14/36
नये वारिस की पहली झलक पाने के लिए भारी संख्या में लोग अस्पताल में उमड़ पड़े.
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 15/36
अपने बच्‍चे के साथ कैमरे को पोज देतीं केट.
Advertisement
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 16/36
ब्रिटेन की शाही परंपरा के अनुसार, नए राजकुमार के पैदा होने की खबर को एक फ्रेम में मढ़वा कर बकिंघम पैलेस की ड्यौढ़ी के सामने लगाया गया है
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 17/36
केट का बच्चा ब्रिटिश ताज के उत्तराधिकार की सूची में अपने दादा प्रिंस चार्ल्स और पिता प्रिंस विलियम के बाद तीसरे नंबर पर आएगा.
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 18/36
'डचेज ऑफ कैंब्रिज' कैथरीन ने सोमवार की शाम लंदन के सेंट मेरी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया और दुनिया को इस शाही मेहमान की पहली झलक देखने को मिली.
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 19/36
इंग्लैंड के राजपरिवार में नया वारिस आने की खुशियां मनाई जा रही है. शाही मेहमान के आने की ख़ुशी में लंदन के ग्रीन पार्क और टावर ऑफ लंदन से तोपों की सलामी दी गई.
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 20/36
परंपरागत तरीके से नए मेहमान की अगवानी की गई और वे सभी रस्म निभाए गए जो राजघराने से जुड़े हुए हैं. ग्रीन पार्क से जहां 41 तोपों की सलामी दी गई वहीं टावर ऑफ लंदन से 62 गोले दागे गए.
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 21/36
कैथरीन 'ड्यूक ऑफ कैंब्रिज' प्रिंस विलियम की पत्नी हैं. अपने बेटे के जन्म पर बेहद खुश नजर आईं.
Advertisement
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 22/36
लंदन के सेंट मेरी अस्पताल में ही बच्चे के पिता विलियम और चाचा हैरी का भी जन्म हुआ था. बच्चे के जन्म के वक्त प्रिंस विलियम भी खुद अस्पताल में मौजूद थे.
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 23/36
ब्रिटिश शाही परिवार का नया सदस्य अपने दादा प्रिंस चार्ल्स और पिता प्रिंस विलियम के बाद ब्रिटिश सिंहासन का तीसरा वारिस होगा.
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 24/36
लंदन में शाम के 4 बजकर 24 मिनट पर और भारतीय समय के मुताबिक रात के करीब 10 बजे ब्रिटेन में इस राजकुमार का जन्म हुआ. उनका वजन तीन किलो आठ सौ ग्राम है.
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 25/36
प्रिंस विलियम और केट की शादी अप्रैल 2011 में हुई थी. पिछले साल दिसंबर में पहली बार खबर आई थी कि केट प्रेगनेंट हैं.
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 26/36
आम लोगों से लेकर पूरे ब्रिटिश मीडिया इस खुशी से झूम उठा था.
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 27/36
ब्रिटेन के दूसरे अखबारों ने भी इस अवसर पर स्मारक संस्करण निकाले.
Advertisement
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 28/36
ब्रिटेन में सर्वाधिक बिकने वाले अखबार ‘द सन’ (SUN)ने राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट के परिवार में आए नए मेहमान के सम्मान में मंगलवार को अपना नाम बदलकर ‘द सन’ (SON) कर लिया था.
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 29/36
केट मिडिलटन अपने बेटे के साथ.
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 30/36
इस मौके पर दोनों ही बहुत खुश नजर आए.
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 31/36
शहजादे के जन्‍म पर दुनियाभर से बधाईयों का तांता लग गया है.
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 32/36
प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटेन के पहले बच्चे के जन्म के समय मौजूद डाक्टरों की टीम में डाक्टर सुनीत गोदाम्बे भी थे जो मुंबई में पले बढ़े हैं.
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 33/36
ब्रिटेन की राजकुमारी केट मिडलटेन का प्रसव संपन्न कराने में शामिल डाक्टरों की टीम में एक भारतीय डाक्टर भी शामिल थे.
Advertisement
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 34/36
शाही तख्त के मौजूदा तीसरी पीढ़ी के सम्राट के आगमन के मौके पर ट्राफ्लगर स्क्वेयर पर फव्वारे को नीली रोशनी से रोशन किया गया और मध्य लंदन में बच्चे के जन्म के तुरंत बाद बी टी टावर पर लिखा दिखा 'इट्स ए ब्वाय'.
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 35/36
बच्‍चे के जन्‍म के बाद से ही पूरे ब्रिटेन में जश्‍न का माहौल है.
ये हैं ब्रिटेन के Royal Baby की पहली तस्‍वीरें...
  • 36/36
अस्‍पताल के बाहर लोग शहजादे की एक झलक पाने के लिए खड़े थे.
Advertisement
Advertisement