Crystal Head Vodka
ग्लोबफिल इन कॉरपोरेशन के इस वोडका ब्रांड को कनाडा में बनाया जाता है. इंसान की खोपड़ी के आकार का यह बोतल शीशे का बना है, जबकि ढक्कन लकड़ी से बना है. इस बोतल को जॉन एलेक्जेंडर ने डिजाइन किया है.
Khukri Rum
साल 1974 में नेपाल के राजा बीरेंद्र बिक्रम सिंह के राज्याभिषेक के मौके पर खुकरी रम को पहली बार तैयार किया गया था. इस XXX रम के बोतल को हाथ से तैयार किया जाता है. बोतल पर रफ फिनिशिंग होता है.
Bombay Sapphire Revelation Collection
बकार्डी के Bombay Sapphire जिन ब्रांड की शुरुआत 1978 में हुई. बाद में 2008 में इसके स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया गया और नाम दिया गया Revelation Collection. इसके बोतल को करीम राशिद ने डिजाइन किया है. बोतल हाथ से काटे गए क्रिस्टल से बना है, जिसे हीरे और नीलम से सजाया गया है.
Kalashnikov Vodka AK 47 Bottle
साल 1900 में शुरू हुए इस ब्रांड कानाम जनरल मिखाइल कलाश्निकोव के ऊपर रखा गया है. इसके बोतल को एके-47 बंदूक का आकार दिया गया है.
Jack Daniel’s Chess Set
मशहूर व्हिस्की ब्रांड जैक डैनियल के इस स्पेशल एडिशन सेट में बोतलों को शतरंज के खेल के प्यादों और अन्य मोहरों का आकार दिया गया है. इसमें जैक को राजा बनाया गया है. पूरे सेट को लकड़ी के एक खूबसूरत बक्से में रखा जाता है.
Medea Vodka Programmable Liquor Bottle
इस वोडका बोतल में LED मैसेज की सुविधा है. हर बोतल पर एक LED स्ट्रिप लगा है, जिसपर ग्राहक अपनी मर्जी से मैसेज लिखवा सकता है. यह स्ट्रिप छह हॉलिडे मैसेज को स्टोर कर सकता है. सभी मैसेज अधिकतम 255 कैरेक्टर के हो सकते हैं.
Bong Spirit Vodka
साल 1879 से दुनिया की तीसरे सबसे बड़े वोडका ब्रांड Absolut ने 2007 डिस्को के नाम से कुछ अलग हटके वोडका बोतल लॉन्च किया. ये बोतल न सिर्फ डिस्को लाइट जैसे दिखते हैं बल्कि टांगने पर मिरर बॉल वाला फील भी देते हैं.
Bong Spirit Vodka
साल 2005 में आर्टिस्ट जिमी बीच ने कंपनी के नाम 'बॉन्ग' को ध्यान में रखते हुए बुलबुले के आकार का बोतल डिजाइन किया.
Milagro Romance Tequila
इस ब्रांड के बोतल के अंदर अलग-अलग तीन लेयर यानी चैंबर बने होते हैं.
The End of History
स्कॉटलैंड के इस ब्रांड में बोतल का आकार गिलहरी या खरगोश की तरह होता है, जिसके ऊपर फर लगे होते हैं.