scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

अमेरिका के 5 राज्यों में 20 बवंडरों ने मचाई तबाही, हाई रिस्क लेवल घोषित

20 Tornadoes ripped 5 states of US
  • 1/10

अमेरिका इस वक्त बड़ी प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है. इसके पांच दक्षिणी राज्यों में 20 से ज्यादा बवंडरों (Tornado) ने तबाही मचाई है. जिनकी वजह से कई इलाकों में लोगों के घर, बिजली के खंभे, गाड़ियां, पेड़-पौधे उखड़ गए. जिस रास्ते से बवंडर निकला उसने तबाही का ऐसा मंजर दिखाया कि लोगों की हालत खराब हो गई है. इस समय अमेरिका के दक्षिणी राज्यों टॉरनैडो का मौसम चल रहा है. यहां तेज तूफानी हवाएं चल रही हैं. साथ ही बीच-बीच में ओले भी पड़ रहे हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि खतरा अभी टला नहीं है. अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही हालात बने रह सकते हैं. (फोटोः वेदर फोरकास्ट/फेसबुक)

20 Tornadoes ripped 5 states of US
  • 2/10

NOAA's स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर (SPC) ने तेज तूफान आने का पूर्वानुमान जारी किया है. इस तूफान को अलबामा (Albama) के लोअर मिसीसिपी की घाटियों में हाई रिस्क लेवल पर आने की आशंका है. हाई रिस्क वाले मौसम के पूर्वानुमान बहुत कम किए जाते हैं. आखिरी बार ये पूर्वानुमान मई 2019 में किया गया था. (फोटोः रोजर बीन/फेसबुक)

20 Tornadoes ripped 5 states of US
  • 3/10

NOAA ने अलबामा, मिसीसिपी, मिसौरी के एक दर्जन से ज्यादा शहरों के लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की चेतावनी जारी की है. उनसे कहा गया है कि लगातार रेडियो या स्मार्टफोन के जरिए अपडेट होते रहें. तूफान या टॉरनैडो आने से पहले सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं. कई राज्यों में तूफान से हुए नुकसान की सूचना मिली है. इसमें अलबामा और मिसीसिपी मुख्य है जहां बुधवार को कई बार तेज तूफान आया. (फोटोः रोजर बीन/फेसबुक) 

Advertisement
20 Tornadoes ripped 5 states of US
  • 4/10

NOAA SPC के अनुसार बुधवार सुबह ही 20 से अधिक टॉरनैडो की खबरें उन्हें मिलीं. नेशनल वेदर सर्विस ने कहा कि टॉरनैडो प्रभावित इलाकों का सर्वे करने के बाद ही नुकसान का सही अंदाजा लगया जा सकता है. लेकिन चारों तरफ तबाही ही तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है. (फोटोः आउटुगा एमा/FB)

20 Tornadoes ripped 5 states of US
  • 5/10

गुरुवार पूरे दिन और रात तक एप्पलचियंस (Appalachians) से लेकर जॉर्जिया तक, पूर्वी अलबामा से लेकर फ्लोरिडा के पैनहैंडल तक भयावह तूफान के आने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग के माने तो ये तूफान अटलांटा क्षेत्र के आसपास तेज हवाओं के साथ-साथ बवंडर भी ला सकते हैं. इससे तबाही कई गुना बढ़ने का अनुमान है. (फोटोः आउटुगा एमा/FB)

20 Tornadoes ripped 5 states of US
  • 6/10

मौसम विभाग ने बताया है कि जिन शहरों को तूफान और टॉरनैडो का सबसे ज्यादा खतरा है वो हैं- कोलंबिया, चार्ल्सटन, साउथ कैरोलिना, रैले, शार्लोट, नॉर्थ कैरोलिना, नॉरफ्लॉक, वर्जिनिया, सवाना और जॉर्जिया. इन शहरों में तेज तूफान और टॉरनैडो आने का खतरा बना हुआ है. इसलिए लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर जाने की हिदायत दे दी गई है. (फोटोः डेवोन पोलंस्की/FB)

20 Tornadoes ripped 5 states of US
  • 7/10

NOAA ने संदेश जारी करके कहा है कि अगर आप तूफान वाले इलाके में हैं तो आपको पता होना चाहिए कि ऐसी स्थिति में कैसे बचेंगे. रात में तूफान आए तो आपको कहां छिपना है. ये उन लोगों के लिए बेहद जरूरी है जो मोबाइल घरों में रहते हैं. यानी जिनके अपने पक्के घर नहीं होते वो गाड़ियों में अपना घर बनाकर रहते हैं. तूफान आने की स्तिथि में उन्हें सबसे पहले मोबाइल घर छोड़कर किसी कम्युनिटी में या किसी बिल्डिंग में आश्रय लेना चाहिए. (फोटोः रोजर बीन/FB)

20 Tornadoes ripped 5 states of US
  • 8/10

बुधवार को आए 20 बवंडरों से मिसौरी के बैरी और स्टोन काउंटी तबाह हुए हैं. एल्सी और व्हीलरविले में भी काफी तबाही देखने को मिली है. उधर अलबामा में बिलिंग्स्ले से क्लैंटन तक काफी घर टूट गए हैं. अलबामा के ही चोकटॉ काउंटी में टॉरनैडो ने चार घरों को उड़ा दिया है. मारेंगो काउंटी में एक मोबाइल घर टूट कर जमीन पर पड़ा है. (फोटोःएपी)

20 Tornadoes ripped 5 states of US
  • 9/10

अलबामा के ही कलमैन और लॉडेरडेल काउंटी में तेज बारिश हुई है. वहां चार इंच बारिश रिकॉर्ड की गई. गंटर्सविले में कुछ जगहों पर छोटे-छोटे भूस्खलन के मामले भी सामने आए हैं. अरकंसास के जोंसबोरो में कई जगहों पर पानी भर गया है. सड़कों को बंद कर दिया गया है. कई गाड़ियां पानी में फंसी हुई हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई है. (फोटोःएपी)

Advertisement
20 Tornadoes ripped 5 states of US
  • 10/10

अलबामा में सबसे ज्यादा तबाही तसकलूसा काउंटी में हुई है. यहां पर बवंडर ने 30 घरों और व्यवसायिक केंद्रों को उजाड़ दिया है. इसके अलावा बर्मिंघम मेट्रो एरिया, बर्मिंग पोर्ट, ओक ग्रोव, ब्रूकसाइड, ब्लफटॉन और गार्डेनडेल में भी बवंडरों ने कहर मचाया है. (फोटोःएपी)

Advertisement
Advertisement