दुनिया की आबादी सात अरब हो चुकी है. और 7 अरबवां बच्चा एशियाई देश फिलीपींस की एक लड़की के रूप में हुआ है.
2/4
फिलीपींस की राजधानी मनीला में आधी रात के बाद जन्मीं इस बच्ची का नाम डानिका मई कामको रखा गया है.
3/4
मनीला के सरकारी अस्पताल में जन्मीं इसकी मां कैमिला डेलुरा ने कहा कि वह बहुत खूबसूरत दिख रही है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह विश्व की सात अरबवां बच्ची है.
Advertisement
4/4
उल्लेखनीय है कि 12 साल पहले भी विश्व की छह अरबवां बच्चा फिलीपींस में ही पैदा हुआ था. मजेदार बात यह है कि इस मौके के दौरान विश्व की छह अरबवां बच्ची लोरिजे माय गुवेरा भी अस्पताल में मौजूद थीं.