25. दिनेश सी पालिवाल हरमन इंटरनेशनल इंडस्ट्रीज के वाइस चेयरमैन, प्रेजीडेंट और सीईओ हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने उन्हें 2008 में सालाना 30.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था.
24. जैक ए फसको, कैलपाइन के प्रेजीडेंट और सीईओ हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने उन्हें 2008 में सालाना 32.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था.
22. मार्क वी हर्ड, हेवलेट पैकर्ड के चेयरमैन, प्रेजीडेंट और सीईओ हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने उन्हें 2008 में सालाना 34.0 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था.
21.चार्ल्स ई फिलिप जूनियर, ओरेकल के प्रेजीडेंट हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने उन्हें 2008 में सालाना 34.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था.
19. जेम्स डिमन, जेपीमोरगन चेज के चेयरमैन, प्रेजीडेंट और सीएफओ हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने उन्हें 2008 में सालाना 36 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था.
17. डेविड ए विनियर, गोल्डमैन सैश्स के ईवीपी और सीएफओ हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने उन्हें 2008 में सालाना 36.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था.
16. लुईस सी कैमिलेरी, फिलिप मॉरिस इंटरनेशनल के चेयरमैन और सीईओ हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने उन्हें 2008 में सालाना 36.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था.
15. रॉबर्ट बी विलियमस्टेड, अमेरिकन इंटरनेशनी ग्रुप के पूर्व प्रेजीडेंट और सीईओ हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने उन्हें 2008 में सालाना 37.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था. विलियमस्टेड इस कंपनी में जून 2008 में बतौर सीईओ शामिल हुए और उन्हेंने सितंबर 2008 में ये कंपनी छोड़ दी.
14. विक्रम एस पंडित सिटीग्रुप के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने उन्हें 2008 में सालाना 112.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था.
13. गैरी डब्ल्यू लवमैन, हैराज एंटरटेनमेंट के प्रेजीडेंट और सीईओ हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने उन्हें 2008 में सालाना 39.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था.
12. जी स्टीवन फैरिस, अपाचे के प्रेजीडेंट और सीईओ हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने उन्हें 2008 में सालाना 40.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था.
10. गैरी डी कॉन, गोल्डमैन सैश्स के प्रेजीडेंट और सह सीईओ हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने उन्हें 2008 में सालाना 42.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था.
9. जॉन विंकलरिड, गोल्डमैन सैश्स के प्रेजीडेंट और सह सीईओ रह चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने उन्हें 2008 में सालाना 42.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था. विंकलरिड ने मार्च 2009 में कंपनी को अलविदा कह दिया था.
8. केनेथ आई चेनॉल्ट, अमेरिकन एक्सप्रेस के चेयरमैन और सीईओ हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने उन्हें 2008 में सालाना 42.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था.
7. लॉयड ब्लैंकफेइन, गोल्डमैन सैश्स के चेयरमैन और सीईओ हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने उन्हें 2008 में सालाना 43.0 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था.
6. रॉबर्ट ए आइगर वॉल्ड डिजनी के प्रेजीडेंट और सीईओ हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने उन्हें 2008 में सालाना 51.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था.
5. बॉब आर सिम्पसन एक्सटीओ एनर्जी के चेयरमैन हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने उन्हें 2008 में सालाना 53.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था.
4. रिचर्ड सी एडकर्सन फ्रीपोर्ट मैकमोरन कॉपर & गोल्ड के प्रेजीडेंट और सीईओ हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने उन्हें 2008 में सालाना 72.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था.
3. लॉरेंस जे एलिसन ओरेकल के सीईओ हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने उन्हें 2008 में सालाना 84.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था.
2. संजय के झा मोबाइल डिवाइस मोटोरोला के सीईओ हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने उन्हें 2008 में सालाना 104.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था.