scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

ह्यूगो शावेज फिर बने वेनेजुएला के राष्ट्रपति

ह्यूगो शावेज फिर बने वेनेजुएला के राष्ट्रपति
  • 1/10
वेनेजुएला के वर्तमान राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव में विजयी हुए. उन्हें राष्ट्रीयकरण की अपनी '21वीं शताब्दी का समाजवाद' परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर छह साल के लिए जनादेश मिला है.
ह्यूगो शावेज फिर बने वेनेजुएला के राष्ट्रपति
  • 2/10
58 वर्षीय शावेज ने चुनाव में जीत पर अपने मिराफ्लोर्स राष्ट्रपति आवास की बालकनी से हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया. उन्होंने अपनी जीत को 19वीं सदी के स्वतंत्रता नायक साइमन बोलिवर के नाम किया.
ह्यूगो शावेज फिर बने वेनेजुएला के राष्ट्रपति
  • 3/10
उन्होंने कहा, 'आज हमने दिखा दिया कि वेनेजुएला का लोकतंत्र विश्व के सबसे अच्छे लोकतंत्रों में से एक है और हम लगातार ऐसा दिखाएंगे.'
Advertisement
ह्यूगो शावेज फिर बने वेनेजुएला के राष्ट्रपति
  • 4/10
उन्होंने कहा, 'मैं सबसे पहले विपक्ष के नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने सच को, लोगों की जीत के सच को मान्यता दी.' शावेज ने कहा, 'मैंने उनको धन्यवाद देने के साथ शुरुआत इसलिए की क्योंकि साइमन बोलिवर की पितृभूमि पर हम सब भाई हैं.'
ह्यूगो शावेज फिर बने वेनेजुएला के राष्ट्रपति
  • 5/10
नेशनल इलेक्टोरल काउंसिल (सीएनई) के मुताबिक 90 प्रतिशत मतपत्रों की गिनती हुई. शावेज को 54.42 प्रतिशत व उनके प्रतिद्वंद्वि डेमोक्रेटिक यूनिटी राउंडटेबल (एमयूडी) गठबंधन के हेनरिक केप्रिल्स को 44.47 प्रतिशत वोट मिले हैं.
ह्यूगो शावेज फिर बने वेनेजुएला के राष्ट्रपति
  • 6/10
वेनेजुएला के 1.9 करोड़ मतदाताओं में से 81 प्रतिशन ने इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
ह्यूगो शावेज फिर बने वेनेजुएला के राष्ट्रपति
  • 7/10
चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद शावेज समर्थकों ने आकाश में आतिशबाजी की.
ह्यूगो शावेज फिर बने वेनेजुएला के राष्ट्रपति
  • 8/10
शावेज ने कहा, 'मैं सबसे पहले विपक्ष के नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने सच को, लोगों की जीत के सच को मान्यता दी.' शावेज ने कहा, 'मैंने उनको धन्यवाद देने के साथ शुरुआत इसलिए की क्योंकि साइमन बोलिवर की पितृभूमि पर हम सब भाई हैं.'
ह्यूगो शावेज फिर बने वेनेजुएला के राष्ट्रपति
  • 9/10
शावेज ने कहा, 'बहुमत की आवज को अल्पमत की आवाज का सम्मान करना चाहिए. हमारे शांतिपूर्ण ढंग से साथ रहने की दिशा में यह पहला कदम है.'
Advertisement
ह्यूगो शावेज फिर बने वेनेजुएला के राष्ट्रपति
  • 10/10
शावेज बीते करीब 14 साल में तीसरी बार राष्ट्रपति पद पर पुनर्निवाचित हुए हैं. उनका नया छह वर्षीय कार्यकाल 10 जनवरी को शुरू होगा.
Advertisement
Advertisement