तूफान सैंडी के अमेरिका के पूर्वी तट पर पहुंचने की आशंका ने राष्ट्रपति बराक ओबामा और रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी को अपने चुनाव अभियान की योजना बदलने पर बाध्य कर दिया.
मतदान 6 नवंबर से है लेकिन तूफान के चलते चुनावी अभियान ठप पड़ गई है.
व्हाइट हाउस के इस सबसे कड़े मुकाबले के लिए मतदान में मात्र आठ दिन शेष रह गए हैं.
ओबामा ने सोमवार को ओहायो में प्रचार करने की अपनी योजना रद्द कर दी.
तूफान पर नजर रखने के लिए ओबामा ओहायो में प्रचार छोड़ वापस वाशिंगटन लौट आए.
ओबामा ने वर्जीनिया में सोमवार को होने वाले एक अन्य कार्यक्रम को तथा मंगलवार को कोलोराडो में प्रस्तावित एक आयोजन को भी शनिवार को रद्द कर दिया था.
ओबामा के शीर्ष सलाहकार डेविड एक्सेलरोड ने सैंडीसंभावित राजनीतिक असर के बारे में कहा, 'मैं नहीं समझता कि इस बारे में कोई वाकई में जानता है.'
यदि तूफान मतदान दिवस तक बना रहा तो मतदान केंद्रों तक उसका पहुंचना चिंता का विषय होगा.
रविवार को दोनों पक्षों के नेताओं ने कहा कि इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी कि यह तूफान व्हाइट हाउस की दौड़ को कितना प्रभावित करेगा.
ओबामा के शीर्ष सलाहकार डेविड एक्सेलरोड ने कहा, 'जाहिर तौर पर हम मतों तक अबाध पहुंच चाहते हैं, क्योंकि हम मानते हैं कि ज्यादा लोग बाहर निकलें, हम बेहतर प्रदर्शन करने जा रहे हैं, और जैसा कि आप जानते हैं इसमें यह तूफान कुछ हद तक कठिनाई पैदा कर सकता है, जो कि चिंता का एक विषय है.' लेकिन मुझे नहीं पता कि पूरी राजनीति किस किनारे लगेगी.
कहा जा रहा है कि 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा ये तूफ़ान 'जनजीवन को तहस-नहस' करने वाला साबित हो सकता है और इससे मध्य अटलांटिक तट के क्षेत्रों में भी सैलाब आ सकता है.
चेतावनी जारी करते हुए गवर्नर क्यूमो ने कहा कि बेहतर होगा कि लोग घरों से बाहर न निकलें.
ओबामा को तूफान के मार्ग के बारे में नियमित तौर पर जानकारी दी जा रही है, और वह अपने चुनाव अभियान व राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी में संतुलन बनाकर काम करेंगे
वैज्ञानिकों के मुताबिक, न्यूयॉर्क में भारी सैलाब आ सकता है, जबकि ओहायो में जबर्दस्त बर्फबारी हो सकती है. इसका असर बिजली आपूर्ति पर हो सकता है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक चक्रवाती तूफान सैंडी से 12 अमरीका राज्यों के पांच लाख लोग प्रभावित होंगे.
राष्ट्रपति पद के दोनों प्रमुख उम्मीदवारों ने चुनावी प्रचार कार्यक्रमों में तब्दीली की है.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ये चक्रवाती तूफ़ान ऐतिहासिक साबित होगा.
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी ने खराब मौसम की वजह से वर्जीनिया राज्य में प्रचार अभियान का एक अहम दौरा रद्द कर दिया है.
तूफान ने पहले कैरिबियाई क्षेत्र में भारी तबाही मचाई.
अपने कार्यालय में रिलैक्स मूड में बराक ओबामा.
न्यूयॉर्क शहर में कम से कम 3,75,00 नागरिकों को निचले इलाकों से हटाकर दूसरे स्थानों पर पहुंचाया गया है.
अपने कार्यकर्ताओं के साथ काम में हाथ बंटाते बराक ओबामा.
बराक ओबामा कार्यालय से ही चुनावी अभियान की रणनीति बना रहे हैं.
तूफान की वजह से 12 राज्यों में लाखों लोगों के प्रभावित होने की आशंका जताई गई है.
कई राज्यों में आपात स्थिति की घोषणा की गई है. मेट्रो रेल, बसें और हवाई यातायात पहले ही बंद कर दिया गया है. स्कूलों को भी ऐहतियातन बंद करने की घोषणा की गई है.
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमरीकियों को आगाह किया है कि वे सैंडी तूफान को गंभीरता से लें.
अमरीकी मौसम विज्ञानियों ने चेतावनी दी है कि तूफान सैंडी अमरीका पहुंचते-पहुंचते बहुत ताकतवर हो सकता है और इससे काफी नुक़सान की आशंका है.
तूफान के कारण चुनाव प्रचार की रणनीतियों को भी बदलना पड़ा.
2008 में रिपब्लिकन के राष्ट्रपति उम्मीदवार रहे जॉन मैक्के न ने सीबीएस से रविवार को कहा कि तूफान से मतदाताओं की नजर में ओबामा की अहमियत बढ़ सकती है, लेकिन उन्होंने यह संदेह भी जाहिर किया कि महीनों के प्रचार बाद अब किसी मजबूत नेता की छवि मतदाताओं को प्रभावित कर देगी.
न्यूहैम्पशायर में मंगलवार को प्रचार की रोमनी की योजना रविवार अपराह्न् रद्द कर दी गई.
रिपब्लिकन ने सोमवार को ओहायो, आयोवा और विस्कॉन्सिन और उसके बाद मंगलवार को भी ओहायो में प्रचार की योजना बनाई है
इसके बदले उन्होंने पार्टी के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार पॉल रायन के साथ ओहायो में आयोजनों में हिस्सा लिया.
रोमनी ने भी वर्जीनिया में रविवार को प्रचार करने की अपनी योजना रद्द कर दी.