scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

तूफान की आशंका में न्यूयॉर्क स्‍टॉक एक्सचेंज बंद

तूफान की आशंका में न्यूयॉर्क स्‍टॉक एक्सचेंज बंद
  • 1/13
चक्रवाती तूफान सैंडी के अमेरिका के पूर्वीतट की ओर बढ़ने की आशंका जताए जाने के बाद न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज और नास्डैक में शेयर कारोबार सोमवार दिनभर के लिए बंद कर दिया गया.
तूफान की आशंका में न्यूयॉर्क स्‍टॉक एक्सचेंज बंद
  • 2/13
11 सितंबर के आतंकी हमले के बाद यह पहली बार है जब इन दो प्रमुख शेयर बाजारों में कारोबार रोका गया.
तूफान की आशंका में न्यूयॉर्क स्‍टॉक एक्सचेंज बंद
  • 3/13
न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज ने शुरुआत में कहा था कि वह कारोबार का संचालन जारी रखेगा, लेकिन बाद में उसने बाजार बंद करने का निर्णय किया. 11 सितंबर के आतंकी हमले के बाद तीन दिन तक एक्सचेंज को बंद रखा गया था.
Advertisement
तूफान की आशंका में न्यूयॉर्क स्‍टॉक एक्सचेंज बंद
  • 4/13
वर्जीनिया में भी बारिश की सम्भावना जताई गई है, और वहां भी पोटोमैक नदी के तट से लगे अलेक्जेंड्रिया के पुराने शहरी इलाके में रेस्तराओं के अंदर बालू की बोरियां रख ली गई हैं.
तूफान की आशंका में न्यूयॉर्क स्‍टॉक एक्सचेंज बंद
  • 5/13
नास्डैक ने भी घोषणा की है कि वह सोमवार को कारोबार बंद रखेगा.
तूफान की आशंका में न्यूयॉर्क स्‍टॉक एक्सचेंज बंद
  • 6/13
सीएएनएन की मौसम इकाई के अनुसार, कई पड़ोसी राज्यों की तरह मैरीलैंड के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. ओसन सिटी के अधिकारियों ने निचले इलाकों के निवासियों को रविवार शाम आठ बजे से पहले ही इलाके खाली कर देने के लिए कह दिया था.
तूफान की आशंका में न्यूयॉर्क स्‍टॉक एक्सचेंज बंद
  • 7/13
लोगों को लगातार सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. तूफान की वजह से यहां तेज बारिश हो सकती है और बर्फ गिर सकती है.
तूफान की आशंका में न्यूयॉर्क स्‍टॉक एक्सचेंज बंद
  • 8/13
लोगों को लगातार सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. तूफान की वजह से यहां तेज बारिश हो सकती है और बर्फ गिर सकती है.
तूफान की आशंका में न्यूयॉर्क स्‍टॉक एक्सचेंज बंद
  • 9/13
न्यूयार्क और न्यूजर्सी के पत्तन प्राधिकरण ने कहा कि सभी रेलगाड़ियां और स्टेशन रविवार मध्य रात्रि को बंद हो जाएंगे और पत्तन प्राधिकरण के सभी बस टर्मिनल कैरियर्स सोमवार तड़के अपनी सेवाएं स्थगित कर देंगे.
Advertisement
तूफान की आशंका में न्यूयॉर्क स्‍टॉक एक्सचेंज बंद
  • 10/13
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रीय राजधानी में तथा मैरीलैंड, मेसाचुसेट्स और न्यूयार्क में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है, और वह अपने चुनाव अभियान की योजना में परिवर्तन कर स्थिति पर नजर रखने के लिए वाशिंगटन लौट आए हैं.
तूफान की आशंका में न्यूयॉर्क स्‍टॉक एक्सचेंज बंद
  • 11/13
न्यूयार्क के महानगरीय परिवहन प्राधिकरण ने रविवार शाम सात बजे से ही सबवे बंद करने शुरू कर दिए थे. इस शहर में क्वींस, ब्रॉन्क्स और मैनहट्टन के बैटरी पार्क में निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका जताई गई है.
तूफान की आशंका में न्यूयॉर्क स्‍टॉक एक्सचेंज बंद
  • 12/13
मैनहट्टन स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के कार्यालय भी सोमवार को बंद रहे.
तूफान की आशंका में न्यूयॉर्क स्‍टॉक एक्सचेंज बंद
  • 13/13
सैंडी के कारण लोगों के मन में पिछले साल अगस्त में पूर्वी तट पर आए तूफान इरीन की यादें ताजा हो गई हैं. तब भी इसी तरह परिवहन प्रणालियां बंद की गई थीं, बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया था और बिजली बंद होने की वजह से लाखों लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा था.
Advertisement
Advertisement