scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

'सैंडी' तूफान का सामना करने को तैयार न्‍यूयॉर्क और न्‍यूजर्सी

'सैंडी' तूफान का सामना करने को तैयार न्‍यूयॉर्क और न्‍यूजर्सी
  • 1/8
अमेरिका के पूर्वी तट पर 700 मील से अधिक के विस्तार में फैले आठ राज्यों के लाखों लोगों ने तूफान सैंडी और इसके प्रभाव का सामना करने के लिए कमर कस ली है.
'सैंडी' तूफान का सामना करने को तैयार न्‍यूयॉर्क और न्‍यूजर्सी
  • 2/8
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रीय राजधानी में तथा मैरीलैंड, मेसाचुसेट्स और न्यूयार्क में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है, और वह अपने चुनाव अभियान की योजना में परिवर्तन कर स्थिति पर नजर रखने के लिए वाशिंगटन लौट आए हैं.
'सैंडी' तूफान का सामना करने को तैयार न्‍यूयॉर्क और न्‍यूजर्सी
  • 3/8
मेयर विंसेंट गेरी के कार्यालय ने कहा है कि स्थानीय प्रशासन ने निवासियों और व्यापारियों को बालू की बोरियां वितरित की है तथा अधिकारियों ने यातायात बत्तियां बंद होने की स्थिति से निपटने के लिए प्रमुख चौराहों पर जनरेटर्स तैयार कर रखे हैं.
Advertisement
'सैंडी' तूफान का सामना करने को तैयार न्‍यूयॉर्क और न्‍यूजर्सी
  • 4/8
सीएएनएन की मौसम इकाई के अनुसार, कई पड़ोसी राज्यों की तरह मैरीलैंड के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. ओसन सिटी के अधिकारियों ने निचले इलाकों के निवासियों को रविवार शाम आठ बजे से पहले ही इलाके खाली कर देने के लिए कह दिया था.
'सैंडी' तूफान का सामना करने को तैयार न्‍यूयॉर्क और न्‍यूजर्सी
  • 5/8
वर्जीनिया में भी बारिश की सम्भावना जताई गई है, और वहां भी पोटोमैक नदी के तट से लगे अलेक्जेंड्रिया के पुराने शहरी इलाके में रेस्तराओं के अंदर बालू की बोरियां रख ली गई हैं.
'सैंडी' तूफान का सामना करने को तैयार न्‍यूयॉर्क और न्‍यूजर्सी
  • 6/8
वाशिंगटन की मेट्रो प्रणाली, शहर की सभी संघीय इमारतों और सरकारी स्कूलों को सोमवार को बंद कर दिया गया है.
'सैंडी' तूफान का सामना करने को तैयार न्‍यूयॉर्क और न्‍यूजर्सी
  • 7/8
न्यूयार्क के महानगरीय परिवहन प्राधिकरण ने रविवार शाम सात बजे से ही सबवे बंद करने शुरू कर दिए थे. इस शहर में क्वींस, ब्रॉन्क्स और मैनहट्टन के बैटरी पार्क में निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका जताई गई है.
'सैंडी' तूफान का सामना करने को तैयार न्‍यूयॉर्क और न्‍यूजर्सी
  • 8/8
मेसाचुसेट्स में गवर्नर डेवेल पैट्रिक ने राज्य में आपात स्थिति की घोषणा की है. जबकि बोस्टन शहर में स्कूलों को सोमवार को बंद रखने की घोषणा की गई है. हारवर्ड युनिवर्सिटी और हारवर्ड केनेडी स्कूल ने भी सोमवार को अपनी गतिविधियां स्थगित कर दी हैं.
Advertisement
Advertisement