scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

तालिबान का खौफ! काबुल छोड़ भाग रहे लोग, PHOTOS में देखें अफरा-तफरी का मंजर

Afghanistan crisis Taliban
  • 1/7

अफगानिस्तान (Afghanistan) में अब तालिबान (Taliban) की हुकूमत चलने वाली है. तालिबानी लड़ाकों (Taliban Fighters) ने अपनी पहुंच काबुल (Kabul) तक बना ली है. अफगानिस्तान की राजधानी को तालिबान ने चारों ओर से घेर लिया है. इन सबके बीच काबुल में अफरातफरी का माहौल है. 

(फोटो- पीटीआई) 

Afghanistan crisis Taliban
  • 2/7

राजधानी काबुल की सड़कों, एयरपोर्ट, बाजार आदि में हर तरफ लोगों के चेहरों पर दहशत पसरी है. तमाम देशों ने काबुल की उड़ानों को रद्द कर दिया है. इधर, अमेरिका भी अपने दूतावास से राजनयिकों को हेलीकॉप्टर से निकाल रहा है. 

(फोटो- गेटी) 

Afghanistan crisis Taliban
  • 3/7

जैसे ही खबर फैली कि तालिबानी आतंकी काबुल में प्रवेश कर चुके हैं, वहां अफरातफरी मच गई. सोशल मीडिया पर काबुल के कई वीडियोज तैरने लगे. वीडियोज में देखा जा सकता है कि कैसे सड़कों पर गाड़ियों और लोगों का हुजूम उमड़ा है. इसी क्रम में काबुल से कुछ तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें अफगानिस्तान की सेना तालिबान के आगे सरेंडर करती हुई दिख रही है. 
 

Advertisement
Afghanistan crisis Taliban
  • 4/7

अफगानिस्तान की राजधानी में सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार नजर आ रही है. सड़क पर लंबा जाम दिखाई दे रहा है. लोग अपने लिए सुरक्षित ठिकाना खोजते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, "देश से भागने की कोशिश कर रहे काबुल हवाई अड्डे पर लोगों की भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम हो गया है."

(फोटो- गेटी) 

Afghanistan crisis Taliban
  • 5/7

दरअसल, अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban Afghanistan News) सत्ता पर काबिज होने के करीब पहुंच गया है. अफगानिस्तान से अमेरिकी फौज के वापस लौटते ही तालिबान ने चंद महीनों में देश पर कब्जा कर लिया. 

(फोटो- गेटी) 

Afghanistan crisis Taliban
  • 6/7

अफगानी गृह मंत्री ने भी कह दिया है कि यहां कोई संघर्ष नहीं होगा. सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से होगा. तालिबान ने भी अपने लड़ाकों से काबुल की सीमा पर ही रुकने और सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की बात कही है. 

(फोटो- गेटी)

Afghanistan crisis Taliban
  • 7/7

तालिबान ने एक बयान जारी कर कहा कि वो जबरदस्ती काबुल में नहीं घुसेगा. शांति से प्रवेश के लिए बातचीत जारी है. साथ ही वो किसी भी नागरिक या सेना के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा. तालिबान के मुताबिक, अब पूरे देश पर उसका कब्जा हो गया है.

(फोटो- गेटी) 

Advertisement
Advertisement