scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

अफगान लड़कियों को भी है स्केटिंग का शौक

अफगान लड़कियों को भी है स्केटिंग का शौक
  • 1/10
फोटोग्राफर जेसिका फुलफोर्ड-डॉबसन ने काबुल की एक स्केटिंग फैसिलिटी की तस्वीरें लीं. काबुल के उस स्केट पार्क में उन्हें भारी तादाद में अफगानिस्तान की लड़कियां स्केटिंग में अपना हुनर दिखाती मिलीं. इस जगह को 'स्केटिस्तान' नाम दिया गया है और इसे ऑस्ट्रेलियाई ऑलिवर पेर्कोविच ने बनाया है. कई अफगान लड़कियों को साइकिल चलाने की छूट नहीं है, ऐसे में वो यहां स्केटिंग सीख सकती हैं. पेश है एक झलक... 
अफगान लड़कियों को भी है स्केटिंग का शौक
  • 2/10
'स्केटिस्तान' एक ऐसा एनजीओ है जो स्केटिंग सिखाने के साथ-साथ उनकी शिक्षा पर भी ध्यान देता है. यहां 40 प्रतिशत से भी ज्यादा छात्र लड़कियां हैं.
अफगान लड़कियों को भी है स्केटिंग का शौक
  • 3/10
साल 2012 में फोटोग्राफर जेसिका फुलफोर्ड-डॉबसन ने इन लड़कियों की तस्वीरें लीं थीं, जिनको लंदन की एक गैलरी में प्रदर्शित किया गया. 
Advertisement
अफगान लड़कियों को भी है स्केटिंग का शौक
  • 4/10
यहां लड़कियों के लिए साइकिलिंग मना है, लेकिन स्केटबोर्डिंग यहां के नियमों के खिलाफ नहीं है. इसलिए लड़कियों ने इसे खास पसंद किया है.
अफगान लड़कियों को भी है स्केटिंग का शौक
  • 5/10
अफगानी पोशाक में स्केटिंग करती यह बच्चियां सबको मंत्रमुग्ध कर देती हैं.
अफगान लड़कियों को भी है स्केटिंग का शौक
  • 6/10
अपनी ट्रेडिशनल अफगान पोशाक पहनने के बावजूद लड़कियां स्केटिंग करते वक्त अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखती हैं. आपको उनके पास हेलमेट से लेकर नी-पैड तक सारे सेफ्टी आइटम्स मिलेंगे.
अफगान लड़कियों को भी है स्केटिंग का शौक
  • 7/10
काबुल में कई परिवार ऐसे हैं जो कम आमदनी के कारण अपने बच्चों को स्कूल में नहीं पढ़ा पाते. 'स्केटिस्तान' उनकी समस्या दूर करता है.
अफगान लड़कियों को भी है स्केटिंग का शौक
  • 8/10
कई स्केटबोर्ड धूल खा रहे हैं और पुराने हो चुके हैं. लेकिन इससे लड़कियों के जज्बे में कोई कमी नहीं है.
अफगान लड़कियों को भी है स्केटिंग का शौक
  • 9/10
स्केटिंग के साथ साथ लड़कियों को यहां 'बैक टू स्कूल' प्रोग्राम से भी रूबरू कराया जा रहा है.
Advertisement
अफगान लड़कियों को भी है स्केटिंग का शौक
  • 10/10
जेसिका फुलफोर्ड-डॉबसन ने कुल 9 लड़कियों की तस्वीरें लीं थीं. उनमें से एक के पिता ने बताया कि शुरू में वो स्केटबोर्डिंग के हक में नहीं थे. लेकिन बेटी कि जिद्द के आगे उन्हें झुकना पड़ा.
Advertisement
Advertisement