scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

नेपाल में विमान हादसा, सभी 19 लोग मरे

नेपाल में विमान हादसा, सभी 19 लोग मरे
  • 1/16
नेपाल में यात्रियों को दुनिया की सबसे उंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट के चारों तरफ की सैर कराकर लौट रहा एक छोटा विमान ठमांडो के समीप ललितपुर जिले की कोटडंडा पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसके टुकड़े टुकड़े हो गये और उस पर सवार 10 भारतीयों समेत सभी 19 लोगों की मौत हो गई.
नेपाल में विमान हादसा, सभी 19 लोग मरे
  • 2/16
नेपाल के नागरिक विमानन प्राधिकरण के मुताबिक, आज सुबह स्थानीय समायुनासार करीब सात बज कर तीस मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त ‘बीचक्राफ्ट’ (बीएचए 103) निजी कंपनी बुद्धा एयरलाइन का है.
नेपाल में विमान हादसा, सभी 19 लोग मरे
  • 3/16
अधिकारियों ने बताया कि 10 भारतीयों समेत विमान में सवार सभी 19 यात्रियों की इस दुर्घटना में मौत हो गई.
Advertisement
नेपाल में विमान हादसा, सभी 19 लोग मरे
  • 4/16
मारे गये लोगों में भारतीयों के अलावा दो अमेरिकी और एक जापानी नागरिक शामिल हैं.
नेपाल में विमान हादसा, सभी 19 लोग मरे
  • 5/16
इस दुर्घटना में बचे एक नेपाली यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अस्पताल में उसने भी दम तोड़ दिया.
नेपाल में विमान हादसा, सभी 19 लोग मरे
  • 6/16
प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बचाव समन्वय केंद्र के मुताबिक, 13 विदेशियों के अलावा विमान में चालक दल के तीन सदस्य तथा तीन नेपाली नागरिक भी सवार थे.
नेपाल में विमान हादसा, सभी 19 लोग मरे
  • 7/16
पर्यटकों को माउंट एवरेस्ट समेत दूसरी उंची पर्वत चोटियों को दिखाने ले गया विमान काठमांडो लौटते समय नियंत्रण टावर से संपर्क टूटने के कुछ ही मिनट बाद ललितपुर जिले की कोटडंडा पहाड़ी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इलाके में खराब मौसम की वजह से राहत और बचाव कार्य में बड़ी बाधा आ रही है.
नेपाल में विमान हादसा, सभी 19 लोग मरे
  • 8/16
मेहता (57) काठमांडो में यूनिसेफ के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख थे.
नेपाल में विमान हादसा, सभी 19 लोग मरे
  • 9/16
दुर्घटना में मारे गए भारतीयों की पहचान पंकज मेहता और उनकी पत्नी छाया और आठ लोग तमिलनाडु के थे जिनकी पहचान एम वी मारथचलम, एम मनिमारन, वी एम कनाकसबेसन, ए के कृष्णन, आर एम मिनाक्षी सनसारम, के थियागराजन, टी धानसेकरन और काटूस महालिंगम के रूप में हुई है.
Advertisement
नेपाल में विमान हादसा, सभी 19 लोग मरे
  • 10/16
यहां मेहता के सहयोगियों ने बताया कि यह दंपति पिछले तीन साल से यहां पर था और वे संभवत: गुजरात से आये थे.
नेपाल में विमान हादसा, सभी 19 लोग मरे
  • 11/16
यात्रियों को पहाड़ भ्रमण कराकर लौट रहा एक छोटा विमान आज काठमांडो के समीप ललितपुर जिले की कोटडंडा पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार 10 भारतीयों समेत सभी 19 लोगों की मौत हो गई.
नेपाल में विमान हादसा, सभी 19 लोग मरे
  • 12/16
नेपाल के नागरिक विमानन प्राधिकरण के मुताबिक, आज सुबह स्थानीय समायुनासार सात बज कर करीब तीस मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त ‘बीच एयरक्राफ्ट’ :बीएचए 103: निजी कंपनी बुद्धा एयरलाइन का है.
नेपाल में विमान हादसा, सभी 19 लोग मरे
  • 13/16
अधिकारियों ने बताया कि 10 भारतीयों समेत विमान में सवार सभी 19 यात्रियों की इस दुर्घटना में मौत हो गई.
नेपाल में विमान हादसा, सभी 19 लोग मरे
  • 14/16
इस दुर्घटना में बचे एक नेपाली यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अस्पताल में उसने भी दम तोड़ दिया.
नेपाल में विमान हादसा, सभी 19 लोग मरे
  • 15/16
प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बचाव समन्वय केंद्र के मुताबिक, 10 भारतीयों और चालक दल के तीन सदस्यों के अलावा इस विमान में तीन विदेशी भी सवार थे. इन तीनों की पहचान अभी की जानी है.
Advertisement
नेपाल में विमान हादसा, सभी 19 लोग मरे
  • 16/16
पर्यटकों को माउंट एवरेस्ट समेत दूसरी पर्वत चोटियों को दिखाने ले गया विमान वापस काठमांडो लौटते समय ललितपुर जिले की कोटडंडा पहाड़ी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
Advertisement
Advertisement