दुनिया के सबसे चर्चित चुनावों में से एक अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव भले ही खत्म हो गया लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक हार नहीं पचा पा रहे हैं. इसी कड़ी में अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में सड़कों पर उनके हजारों समर्थक उतर आए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं. इन समर्थकों के साथ पुलिस और विरोधियों की हिंसक झड़प भी हुई है.
दरअसल, लाखों की संख्या में ट्रंप समर्थक 'मिलियन MAGA मार्च' में हिस्सा लेने के लिए वॉशिंगटन पहुंचे. ट्रंप के समर्थकों का कहना है कि पेंसिलवेनिया, नेवाड़ा जैसी जगहों पर धांधली हुई है. इनका आरोप है कि चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है और जनमत को हड़प लिया गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों और उनके विरोधियों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. दोनों ही पक्षों के बीच जमकर मुक्केबाजी और नारेबाजी हुई. इस घटना पर ट्रंप ने वॉशिंगटन के मेयर और वामपंथी संगठन ANTIFA पर निशाना साधा है.
इससे पहले लाखों की संख्या में लोग राष्ट्रपति ट्रंप को अपना समर्थन देने के लिए वॉशिंगटन पहुंचे. ट्रंप के समर्थकों का कहना है वे तभी संतुष्ट होंगे जब सभी राज्यों में मतपत्रों की दोबारा गिनती की जाएगी. इनका कहना है कि कई जगहों पर मृतकों के नाम से वोट डाला गया है.
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के मुतााबिक इस प्रदर्शन के दौरान ट्रंप विरोधी संगठनों एंटीफा, ब्लैक लाइव्स मैटर और ट्रंप समर्थक संगठन प्राउड ब्वायज के बीच झड़प हो गई। वॉशिंगटन में जैसे-जैसे अंधेरा फैलता गया ट्रंप विरोधियों का प्रदर्शन और ज्यादा उग्र होता गया.