अमेरिका में चुनाव खत्म हो चुके हैं. डेमोक्रेट्स उम्मीदवार जो बाइडेन अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनेंगे जबकि कमला हैरिस नई उप-राष्ट्रपति होंगी. इसी बीच अमेरिका में सत्ता परिवर्तन की प्रक्रिया पर चर्चा होने लगी है. जो बाइडेन ने अपनी ट्रांजिशन टीम में 20 भारतीय मूल के लोगों को शमिल किया है.
दरअसल, अमेरिका के चुने गए नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी एक नई रिव्यू टीम बनाई है, इसे ट्रांजिशन टीम भी कहा जा रहा है. इसके माध्यम से वह चुनाव जीतने के बाद 20 जनवरी को ली जाने वाली राष्ट्रपति पद की शपथ के बाद अपने कार्यकाल को संभालेंगे. इस टीम में करीब 500 सदस्य हैं.
जो बाइडेन ने तीन भारतीय प्रवासियों को अपनी रिव्यू टीम की लीडर्स में शामिल किया है जबकि 20 अन्य को इस टीम में शामिल किया है. ये सभी भारतीय प्रवासी अमेरिका में सत्ता परिवर्तन में काफी अहम रोल निभाने वाले हैं.
बाइडेन की इस टीम में जो तीन प्रमुख भारतीय मूल के चेहरे हैं, उनमें राहुल गुप्ता, अरुण मजूमदार और किरण आहुजा शामिल हैं. इसके अलावा अतमन त्रिवेदी, अनीश चोपड़ा, अरुण वैंकटरमन, राज नायक, शीतल शाह जैसे अन्य लोग 20 भारतीय मूल के लोगों की टीम में शामिल हैं.
इससे पहले लोगों के बीच जो बाइडेन का प्रशासन भी चर्चा का विषय बना रहा. ऐसा माना जा रहा है कि इस टीम में भी भारतवंशियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. राष्ट्रपति चुनाव की तस्वीर साफ होने के कुछ ही घंटे बाद बाइडन कैंप की तरफ से यह बताया गया है कि उनकी पहली प्राथमिकता कोरोना महामारी पर लगाम लगाना होगा. बाइडन इसके लिए बकायदा टास्क फोर्स का गठन करेंगे. फिलहाल इस टीम की जिम्मेदारी डॉ. विवेक मूर्ति को दी गई है.