अमेरिका के फ्लोरिडा में एक हाईस्कूल में गोलीबारी की भयावह तस्वीरें सामने आई हैं. फायरिंग में 17 लोगों की जान चली गई. यह घटना भारतीय समयानुसार बुधवार को देर रात हुई. स्थानीय पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.
बंदूकधारी हमलावर, 19 वर्षीय पूर्व छात्र निकोलस क्रूज था, जिसे स्कूल प्रबंधन ने निकाल दिया था. लाइव टेलीविजन फुटेज में छात्रों को इमारत से बाहर निकलते देखा गया है और दर्जनों पुलिस और आपातकालीन सेवाओं के कर्मियों ने इस क्षेत्र को घेर रखा है.
कहा जा रहा है कि हमलावर के पास एआर-15 राइफल थी. उसने स्कूल के अंदर 12 लोगों को मारा, दो को स्कूल के बाहर और एक को गली में गोली मारी. दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के वक्त दम तोड़ दिया.
मैथ के टीचर जिम गाद ने कहा, 'हमें पिछले साल बताया गया था कि क्रूज को कैंपस में आने की अनुमति ना दी जाए. पिछले साल उसने कई अन्य छात्रों को धमकी दी थी. मुझे लगता है कि क्रूज को कैंपस छोड़ने के लिए कहा गया था.'
छात्रों और स्कूल के स्टॉफ ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जैसे ही फायरिंग शुरू हुई अलार्म बज गया, इससे स्कूल परिसर में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. तीन हजार से ज्यादा छात्र अपनी कक्षाओं से बाहर निकल आए और हॉल के रास्ते की तरफ जाने लगे. इस बीच टीचर्स ने उन्हें वापस क्लास में भेजा और सुरक्षित रहने को कहा.
बता दें कि यह घटना अमेरिकी इतिहास में सबसे घातक सामूहिक गोलीबारी में से एक है और अमेरिका में यह भयावह शूटिंग इस साल की 18वीं मास शूटिंग थी. वेलेंटाइन डे के दिन हुई इस हिंसा में क्रूज को पास के कोरल स्प्रिंग्स से गिरफ्तार किया गया. उसे भी मामूली चोट थी, जिसके चलते उसे भी अस्पताल ले जाया गया था.
हमले में बचने वाले 16 साल के स्टूडेंट येवॉर ने मीडिया को बताया कि पुलिस के
आने तक करीब दो घंटे तक उन्हें और लगभग 15 साथी छात्रों को एक कोठरी में टीचर ने छुपा दिया था. येवॉर ने कहा कि स्कूल की नई इमारत में ज्यादातर
शूटिंग हुई है.
बताया जाता है कि बंदूकधारी हमलावर 19 वर्षीय पूर्व छात्र निकोलस क्रूज को हथियारों का शौक था. वो अक्सर बंदूकों और चाकू की बात करता था.
शूटिंग के तुरंत बाद टेलिविजन में दिखाया कि दर्जनों छात्र स्कूल से दूर
भागने लगे. पुलिस ने कारों, एम्बुलेंस और फायर ट्रकों सहित बड़ी संख्या में
आपातकालीन वाहनों के बीच अपने भागने का रास्ता बनाया. स्कूल के चारों ओर कई जगहों पर हेल्मेट, बुलेट प्रूफ वास्ट और स्वचालित हथियारों से लैस पुलिस अधिकारियों को तैनात कर दिया गया.
एक स्टूडेंट के पिता लिसिट रोजेनब्लैट ने कहा कि यह पूरी तरह से भयावह है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा हो रहा है. उसकी बेटी ने उसे फोन कर बताया कि वह सुरक्षित है. छात्रा ने अपनी मां से कहा कि उसने एक व्यक्ति के चीखने की आवाज सुनी थी जिसे गोली मार दी गई थी.