scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

US Election: क्या जो बिडेन को है महिलाओं के बाल सूंघने की लत?

जो बिडेन को है महिलाओं के बाल सूंघने की लत
  • 1/9

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव चल रहा है. चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जो बिडेन कड़ी टक्कर दे रहे हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन की निजी जिंदगी पर भी काफी चर्चा हो रही है. तमाम अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में उनके निजी जिंदगी के बारे में बताया जा रहा है.

जो बिडेन को है महिलाओं के बाल सूंघने की लत
  • 2/9

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जो बिडेन के बारे में उनके विरोधी कहते हैं कि वो अपने भाषणों में झूठे दावे करते हैं. साथ ही उनकी एक और आदत को लेकर भी अक्सर चिंता जताई जाती है कि उन्हें महिलाओं के बाल सूंघने की बुरी लत है.

जो बिडेन को है महिलाओं के बाल सूंघने की लत
  • 3/9

एक्सप्रेस डॉट यूके की एक रिपोर्ट में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि महिलाओं के प्रति उनके रवैये ने जो बिडेन को अतीत में कुछ असहज किया है. कई महिलाएं यह कहने के लिए भी आगे आईं कि उन्होंने सार्वजनिक जगहों पर उनके बालों को छूकर या कान में फुसफुसाकर उन्हें अशांत कर दिया.

Advertisement
जो बिडेन को है महिलाओं के बाल सूंघने की लत
  • 4/9

2014 में नेवादा की लेफ्टिनेंट गवर्नर लुसी फ्लोर्स ने अमेरिकी प्रकाशन 'द कट' में लिखे एक लेख में लिखा कि बिडेन के कारण उन्हें कैसे एक भाषण के दौरान असहजता का सामना करना पड़ा था. उन्होंने लिखा, 'मुझे अपने कंधों पर दो हाथ महसूस हुए. मैंने देखा तो मैं दंग रह गई कि अमेरिका का उपराष्ट्रपति मुझे क्यों छू रहा है. मैंने महसूस किया कि वे पीछे से मेरे करीब आ गए और मेरे बालों को सहला रहे थे.

जो बिडेन को है महिलाओं के बाल सूंघने की लत
  • 5/9

रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब आठ महिलाओं ने ये आरोप लगाया कि जो बिडेन ने उन्हें आपत्तिजनक तरीके से छुआ था, गले लगाया था या किस किया था. इन महिलाओं के आरोप लगाने के बाद कई अमरीकी न्यूज चैनलों ने बिडेन के सार्वजनिक समारोहों में महिलाओं से अभिवादन करने की नजदीकी तस्वीरें दिखाई थीं. इनमें कई बार बिडेन को महिलाओं के बाल सूंघते हुए भी देखा गया था.

जो बिडेन को है महिलाओं के बाल सूंघने की लत
  • 6/9

दूसरी ओर इन आरोपों के जवाब में बिडेन कई बार जवाब भी दे चुके हैं. बिडेन ने एक बार कहा था कि भविष्य में मैं महिलाओं से अभिवादन के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतूंगा. इन सबके बीच इसी साल मार्च महीने में अमेरिकी अभिनेत्री तारा रीड ने भी बिडेन पर आरोप लगाया था कि बिडेन ने तीस साल पहले उनके साथ यौन हिंसा की थी. 

 

जो बिडेन को है महिलाओं के बाल सूंघने की लत
  • 7/9

हालंकि इस आरोप को बिडेन ने खारिज कर दिया था. जो बिडेन के समर्थक का इस बारे में मानना है कि बिडेन का लोगों से नजदीकी बनाने का खास स्टाइल है. एक तथ्य यह भी है कि जो बिडेन को दुनिया के सबसे अनुभवी राजनेताओं में से एक माना जाता है. उनका लंबा सियासी अनुभव है. वे ओबामा के कार्यकाल में अमेरिका के उपराष्ट्रपति भी रह चुके हैं.

जो बिडेन को है महिलाओं के बाल सूंघने की लत
  • 8/9

फिलहाल जो बिडेन इस समय अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के सामने हैं. कई सर्व में जो बिडेन ने ट्रंप के मुकाबले बढ़त बनाई हुई है. एनबीसी न्यूज और वॉल स्ट्रीट जर्नल की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर कराए गए चुनावी सर्वे के मुताबिक बिडेन को 52 प्रतिशत लोगों ने अपना समर्थन दिया है जबकि 42 प्रतिशत लोग ट्रम्प के समर्थन में आए हैं.

 

जो बिडेन को है महिलाओं के बाल सूंघने की लत
  • 9/9

इन सबके बावजूद तीन तारीख को होने वाले चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहता है यह देखना दिलचस्प होगा. तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना है. वोटिंग डे से पहले ही अबतक मेल-इन वोटों के जरिए करोड़ों लोग अपना मत डाल चुके हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement