scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

अमेरिका के डेढ़ करोड़ लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा, कई बर्फ उबालकर पी रहे

texas water outages
  • 1/5

अमेरिका के टेक्सास के करीब 1.4 करोड़ लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है. राज्य में 10-11 फरवरी को आए बर्फीले तूफान की वजह से इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड भी फेल हो गए थे जिसकी वजह से लाखों लोगों को कई दिन तक अंधेरे में और बिना हीटर के रहना पड़ा. भीषण सर्दी की वजह से पानी की सप्लाई की पाइपें फट गईं जिससे लोगों को बिना पानी के रहना पड़ा.

texas water outages
  • 2/5

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पानी की सप्लाई नहीं होने के बाद काफी लोगों ने बर्फ इकट्ठा कर उसे गर्म किया और फिर उसी पानी से काम चलाया. काफी लोग बोतल बंद पानी पर भी निर्भर रहे. हूस्टन के एक स्टेडियम के बाहर सैकड़ों लोगों की लाइन देखी गई जो पानी की बोतल लेने के लिए पहुंचे थे. 

texas water outages
  • 3/5

बता दें कि अमेरिका के टेक्सास राज्य की कुल आबादी 2.9 करोड़ है और इनमें से करीब आधे लोगों को पानी के संकट से जूझना पड़ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के बड़े हिस्से में 5 दिन तक बिजली गुल रहने के बाद सभी पावर प्लांट चालू हो गए हैं. लेकिन करीब 2 लाख घरों में शुक्रवार की सुबह तक बिजली की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई थी. 

Advertisement
texas water outages
  • 4/5

गुरुवार की दोपहर तक, टेक्सास के करीब एक हजार पब्लिक वाटर सिस्टम और राज्य के करीब 177 काउंटी में पानी की सप्लाई में समस्याएं मौजूद थीं. बिजली की सप्लाई शुरू होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि पानी की सप्लाई भी जल्द शुरू हो जाएगी. 

texas water outages
  • 5/5

एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि बर्फ को गर्म करके जो लोग पानी का सेवन कर रहे हैं, उन्हें खतरा हो सकता है. वहीं, कुछ लोग बर्फीले तूफान की वजह से घर छोड़ कर चले गए थे, लेकिन वापस आने पर उन्हें मालूम चला है कि घर की सीलिंग टूट गई है क्योंकि रिकॉर्ड कम तापमान की वजह से घरों में मौजूद पानी की पाइपें भी फट गईं. बर्फीले तूफान की वजह से टेक्सास में करीब 50 लोगों की मौत भी हो गई है.

Advertisement
Advertisement