scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

पाकिस्तान अफगानिस्तान से निकले अमेरिकी सैनिकों को दे रहा ठिकाना?

Sheikh Rashid Ahmad
  • 1/9

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा है कि अफगानिस्तान से आने वाले अमेरिकी सैनिक पाकिस्तान में लंबे समय के लिए नहीं रुकेंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिकी सैनिकों को पाकिस्तान में ठहरने के लिए 21 से 30 दिनों तक का ट्रांजिट वीजा जारी किया गया है. पाकिस्तान, अफगानिस्तान से निकलने के बाद अमेरिकी सैनिकों को अपना सैन्य ठिकाना मुहैया कराने से पहले ही इनकार कर चुका है.

(पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद अहमद, फोटो-AP)

Taliban
  • 2/9

असल में, अमेरिका ने अपनी सैनिकों की निकासी के बाद अफगानिस्तान में तालिबान की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए पाकिस्तान से सैन्य बेस की मांग की थी. लेकिन पाकिस्तान ने यह कहते हुए अमेरिका की मांग को पूरा से इनकार कर दिया था कि वो अब और जोखिम नहीं उठाना चाहता है. पाकिस्तान के पीएम इमरान कह चुके हैं कि तालिबान के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाई का समर्थन करने के चलते उनके देश को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. 

(फोटो-AP)

US troops
  • 3/9

बहरहाल, डॉन न्यूज से बातचीत में शेख रशीद ने सोमवार को इस दावे को खारिज कर दिया कि पाकिस्तान मुशर्रफ युग में लौटने के लिए तैयार है. उन्होंने जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि सरकार इस्लामाबाद में अमेरिकियों के लिए होटल बुक कर रही है.

(फोटो-Getty Images)

Advertisement
Afghanistan
  • 4/9

शेख रशीद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अफगानिस्तान से 2,192 लोग तोरखम सीमा से पाकिस्तान में दाखिल हुए हैं, जबकि 1,627 हवाई मार्ग से इस्लामाबाद आए हैं. उन्होंने कहा कि चमन सीमा से कम संख्या में लोग आए हैं.

( पाकिस्तान की चमन सीमा पर जुटे अफगान, फोटो-AP) 

Pakistan
  • 5/9

मंत्री ने स्पष्ट किया कि कई लोग रोजाना चमन सीमा से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच यात्रा करते हैं. कई अफगान इस सीमा से पाकिस्तान में दाखिल हुए और अपने देश लौट गए. यह "एक सामान्य गतिविधि" है. उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान से आने वाले लोगों को 21 से 30 दिनों तक का ट्रांज़िट वीज़ा जारी किया जा रहा है.

(फाइल फोटो-Getty Images)
 

PAKISTAN
  • 6/9

शेख रशीद ने सफाई देते हुए कहा कि अफगानिस्तान से आने वालों को वीजा जारी करने का मकसद पैसा कमाना नहीं है. इस गतिविधि के माध्यम से धन जुटाने का कोई लक्ष्य है. इन लोगों से सामान्य वीजा शुल्क लिया जा रहा है जबकि आगमन पर वीजा मुफ्त में जारी किया गया.

(फोटो-Getty Images) 

PAKISTAN
  • 7/9

यह पूछे जाने पर कि तोरखम और चमन सीमा से पाकिस्तान में आने वाले लोगों की क्या स्थिति है, उन्होंने कहा कि उनमें से किसी को भी शरणार्थी का दर्जा नहीं दिया गया है.

(पाकिस्तान की चमन सीमा पर जुटे तालिबान समर्थक, फोटो-AP)

पाकिस्तान
  • 8/9

गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने सोमवार को कहा कि काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तान, अफगानिस्तान से बड़ी संख्या में शरणार्थी आने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन एक भी शख्स शरणार्थी के रूप में नहीं आया. शेख रशीद ने कहा, "हमने केवल इस्लामाबाद में 3,000 लोगों को समायोजित करने की व्यवस्था की है. अफगानिस्तान से पाकिस्तान आने वाले किसी भी राष्ट्रीयता के किसी भी व्यक्ति को 21 दिनों का ट्रांजिट वीजा दिया जाएगा."

(पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद, फोटो-AP)

TAliban
  • 9/9

इससे पहले, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्री ने काबुल हवाई अड्डे के बाहर आत्मघाती हमले का जिक्र करते हुए कहा था कि बड़े पैमाने पर प्रवासियों के पाकिस्तान आने की आशंका थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक "जिम्मेदार देश" है और वह राष्ट्रीय सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय अपेक्षाओं के अपने कर्तव्य को पूरा करेगा. शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तान के अलावा किसी अन्य देश ने अफगानिस्तान में शांति के लिए बलिदान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता पाकिस्तान में शांति और स्थिरता से जुड़ी है.

(फोटो-AP)
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement