scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

नेपाल में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, फिर से हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग

नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग
  • 1/4

नेपाल को फिर से हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर पिछले 10 दिन से देशव्यापी प्रदर्शन किया जा रहा है. नेपाल के सभी प्रमुख शहरों में हज़ारों लोग सड़कों पर उतर कर देश को फिर से हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. (रिपोर्ट- सुजीत झा)

नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग
  • 2/4

दरअसल, प्रदर्शनकारियों की मांग है कि नेपाल में संघीयता को खारिज कर फिर से राजसंस्था की बहाली की जाए. बिना किसी राजनीतिक दल के सभी स्थानों पर नागरिक समाज बनाकर देश को धर्मनिरपेक्ष के बदले हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. (Photos: File)

नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग
  • 3/4

नेपाल में जब राजशाही के खिलाफ आन्दोलन हुआ तो यहां की कम्युनिष्ट पार्टी और तत्कालीन माओवादी पार्टी ने देश से राजतंत्र के साथ-साथ हिंदू राष्ट्र के रूप में रहे पहचान को भी खत्म कर दिया था. जबकि जन आन्दोलन सिर्फ राजशाही को खत्म करने के लिए था.

Advertisement
नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग
  • 4/4

बता दें कि अप्रैल 2006 में नेपाल में राजशाही के खात्मे के साथ ही जारी किए गए अन्तरिम संविधान से नेपाल ने हिंदू राष्ट्र होने का दर्जा समाप्त करते हुए खुद को धर्मनिरपेक्ष देश घोषित कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement