scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

ऑस्ट्रेलिया: 'संसद में रिकॉर्ड किया अश्लील वीडियो, MPs के लिए आईं सेक्स वर्कर्स'

australia protest
  • 1/6

ऑस्ट्रेलिया की संसद में सेक्सुअल एक्टिविटीज में शामिल सरकारी स्टाफ की तस्वीरें और फोटोज लीक कर दिए गए हैं. इससे पहले एक महिला ने आरोप लगाया था कि संसद परिसर में उनके साथ यौन शोषण किया गया और सरकार के कई अहम लोगों को जानकारी होने के बावजूद आरोपी के ऊपर कार्रवाई नहीं की गई. (फाइल फोटो में यौन हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल महिलाएं/AFP)

australia parliament
  • 2/6

ऑस्ट्रेलिया की सरकार की एक महिला एडवाइजर ने कहा था कि 2019 में एक सहकर्मी ने उनका रेप किया. लेकिन सरकार ने घटना को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की. घटना के खुलासे के बाद ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों में प्रदर्शन भी हुए थे. (फोटो में ऑस्ट्रेलिया का संसद भवन/AFP)
 

australia protest
  • 3/6

ऑस्ट्रेलिया के अखबार The Australian और चैनल 10 ने संसद में सेक्सुअल एक्ट के वीडियो जारी किए हैं. वीडियो एक व्हिसलब्लोअर की ओर से लीक किए गए. वीडियो सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलिया की महिला सांसदों और आम जनता की ओर से सरकार का विरोध एक बार फिर तेज हो गया है. सरकार की ओर से समय पर कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. (फाइल फोटो/AFP)

Advertisement
australia protest
  • 4/6

टॉम नाम के व्हिसलब्लोअर ने ऑस्ट्रेलिया की मीडिया से कहा कि सरकारी स्टाफ और सांसद अक्सर संसद के प्रेयर रूम को सेक्स के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं. टॉम ने यह भी कहा कि सांसदों के लिए सेक्स वर्कर्स भी संसद की बिल्डिंग में लाई जाती हैं. (फाइल फोटो/AFP)

australia protest
  • 5/6

टॉम ने कहा कि स्टाफ का एक समूह अक्सर एक-दूसरे के साथ निजी तस्वीरें शेयर करता था. उन्होंने कहा कि ऐसी संस्कृति बन गई है कि पुरुष जो चाहें कर सकते हैं. हालांकि, टॉम ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि संसद के किसी स्टाफ ने कानून तोड़ा है, लेकिन नैतिक तौर से वे दिवालिया हो चुके हैं. (फाइल फोटो/AFP)

australia parliament
  • 6/6

वीडियो सामने आने के बाद एक स्टाफ को तुरंत हटा दिया गया है. सरकार ने कहा है कि और  कार्रवाई की जाएगी. कैबिनेट मंत्री करेन एन्ड्रूज ने कहा कि वे अब और अधिक चुप नहीं रह सकतीं. महिला मामलों की मंत्री मैरिस पैने ने कहा कि संसद के वर्कप्लेस कल्चर को लेकर जांच की जरूरत है. (फोटो - AFP)

Advertisement
Advertisement