scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

ट्रंप और ओबामा को लेकर इस किताब के खुलासे ने सबको चौंकाया

 Barack Obama and Donald Trump
  • 1/10

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की छवि एक शांत और संतुलित बोलने वाले शख्स के तौर पर रही है. यहां तक कि बराक ओबामा डोनाल्ड ट्रंप पर सार्वजनिक रूप से तीखी टिप्पणी करने या उन पर निशाना साधने से बचते रहे हैं. अमेरिका में जब पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव चल रहे थे और उनकी पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन राष्ट्रपति चुनाव के लिए मैदान में थे, लेकिन फिर भी ओबामा बयानबाजी करते नहीं दिखे. लेकिन अब ओबामा को लेकर एक सनसनीखेज दावा किया गया है.

(फोटो-Getty Images)

Barack Obama and Donald Trump
  • 2/10

'द गार्डियन' ने अपनी रिपोर्ट में एक किताब के हवाले से लिखा है कि ओबामा 2020 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान चंदा देने वाले लोगों और सलाहकारों से मिलते वक्त ट्रंप को लेकर मुखर थे. दान दाताओं और सलाहकारों से बातचीत में ओबामा ने ट्रंप पर तीखी टिप्पणी की थी.

(फोटो-AP)

Barack Obama and Donald Trump
  • 3/10

एक नई किताब में दावा किया गया है कि ओबामा ने ट्रंप को 'सिरफिरा', 'नस्लवादी' 'महिला विरोधी', 'कमबख्त पागल' और 'भ्रष्ट' बताया था. किताब के मुताबिक, ओबामा ने ट्रंप के लिए और भी कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. अटलांटिक के स्टाफ राइटर एडवर्ड-इसाक डोवरे की आगामी किताब 'बैटल फॉर द सोल: इनसाइड द डेमोक्रेट्स कैंपेन्स टू डोनाल्ड ट्रंप' ये बातें लिखी हुई हैं. गार्डियन का दावा है कि किताब की प्रति उसके पास भी है. 

(फोटो-Getty Images)

Advertisement
 Barack Obama and Donald Trump
  • 4/10

एडवर्ड-इसाक डोवरे ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन की चुनाव के दौरान एक टिप्पणी का भी उल्लेख किया है. कमला हैरिस के लिए जिल बाइडन को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है कि 'भाड़ में जाओ'. असल में, शुरुआती दिनों में एक मंच पर बहस के दौरान जो बाइडन पर निशाना साधने को लेकर उस समय जिल बाइडन ने कमला हैरिस पर यह टिप्पणी की थी.  

(फोटो-AP)

 Barack Obama and Donald Trump
  • 5/10

बहरहाल, माना जा रहा है कि ट्रंप के बारे में ओबामा की कथित टिप्पणी को लेकर उन्हें रिपब्लिकन नेता की नाराज़गी भरी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, पूरे मामले पर अभी तक ओबामा की प्रतिक्रिया नहीं आई है.

(फोटो-AP)

Barack Obama and Donald Trump
  • 6/10

डोनाल्ड ट्रंप अब भी रिपब्लिकन पार्टी में दबदबा रखते हैं. लेकिन अमेरिकी संसद कैपिटल हिल पर 6 जनवरी के हमले और वित्तीय गड़बड़ी को लेकर चल रहीं तमाम जांचों के चलते ट्रंप के लिए राजनीतिक और कानूनी मोर्चे पर संकट बढ़ गया है.    
 

Barack Obama and Donald Trump
  • 7/10

बराक ओबामा भले ही ट्रंप पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करने से कतराते रहे हैं लेकिन रिपब्लिकन नेता ने कभी इस तरह का लिहाज नहीं किया. ट्रंप कई बार ओबामा पर नस्लवादी टिप्पणी कर चुके हैं. यहां तक कि चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने ओबामा की क्षमता पर सवाल खड़े कर दिए थे और कहा था कि अश्वेत डेमोक्रेटिक नेता राष्ट्रपति बनने लायक नहीं हैं. ओबामा की भावनाएं जगजाहिर हैं लेकिन उन्होंने कभी सार्वजनिक तौर पर सतही टिप्पणी नहीं की थी. 
 

 Barack Obama and Donald Trump
  • 8/10

एडवर्ड-इसाक डोवरे का कहना है कि ओबामा 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रिपब्लिकन में प्राइमरी बहस के वक्त टेड क्रूज के बजाय डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति के लिए ज्यादा काबिल मानते थे. लेकिन 2017 से ओबामा का ट्रंप को लेकर रुख बदल गया.

(फोटो-AP)

Barack Obama and Donald Trump
  • 9/10

एडवर्ड-इसाक डोवरे ने लिखा है, चुनाव के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए दान देने वालों से ओबामा ने ट्रंप को पागल आदमी बताया था. दानदातों से ओबामा ने कहा, 'वह (ट्रंप) एक पागल आदमी है.' ओबामा ने दान दाताओं से ट्रंप का जिक्र करते हुए कहा, 'मैंने यह नहीं सोचा था कि ये इतना बुरा आदमी होगा. मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि हमारे पास एक नस्लवादी, महिला विरोधी आदमी (राष्ट्रपति)  होगा.'

(फोटो-AP)
 

Advertisement
Barack Obama and Donald Trump
  • 10/10

एडवर्ड-इसाक डोवरे के मुताबिक ओबामा ने यह तीखी टिप्पणी उन रिपोर्टों पर की थीं कि ट्रंप के विदेशी नेताओं से संबंध थे जिसमें व्लादिमीर पुतिन भी शामिल थे. फिलहाल चुनाव में रूसी हस्तक्षेप, ट्रंप और मॉस्को के बीच संबंधों की जांच चल रही है. इसी दौरान ओबामा ने ट्रंप को भ्रष्ट आदमी करार दिया था.

(फोटो-AP)
 

Advertisement
Advertisement