फिल्मों से लेकर हकीकत में यह कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी,
पुलिस हमेशा देर से ही पहुंचती है. पुलिस को घटनास्थल तक ले जाने
वाली कार कई बार इसके लिए जिम्मेदारी होती हैं. भारत में पुलिस
आधुनिक कारों का इस्तेमाल बिलकुल न के बराबर ही करती है, लेकिन
दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जहां तेज रफ्तार कारें बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस के साथ करती
हैं हवा में बातें..
यूनाइटेड किंगडम एरियल एटम: यूके की पुलिस बदमाशों को पकड़ने के
लिए एरियल एटम फॉर्मूला-वन रेसिंग कार का इस्तेमाल करती है.
महज 2.5 सेकेंड 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है. ये
कार 270 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है.
लैमबोरगिनी हुराकान(Lamborghini Huracan): यूं तो मैलबोरगिनी
एक सुपर लक्जरी कार है, लेकिन इस कार को इटली पुलिस भी
इस्तेमाल करती है. दरअसल, इटली की कार कंपनी ने लैमबोरगिनी कार
को पुलिस को डोनेट किया है. इस कार में 602 बीएचपी, 5.2 लीटर
V10 इंजन है. यह कार महज 3.2 सेकेंड में 100 किलोमीटर की स्पीड
पकड़ लेती है. कार 325 किलोमोटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती
है.
ऑडी R8 GTR: ऑडी का नया मॉडल R8 GTR को जर्मनी की
पुलिस इस्तेमाल करती है. इस सुपरकार की अधिकतम रफ्तार 325
किलोमीटर प्रति घंटा है. ये कार भी 3.2 सेकेंड में 100 किलोमीटर की
रफ्तार पकड़ लेती है. जर्मन कंपनी एबीटी स्पोर्टसलाइन ने स्पेशल
मेकओवर के बाद इस कार को पुलिस को सौंपा है.
एस्टन मार्टिन वन-77: यूएई की पुलिस के पास बेहतरीन और तेज
कारों का अच्छा कलेक्शन है. एस्टन मार्टिन की यह कार खासतौर पर
क्राइम के मामलों में इस्तेमाल की जाती है. कार 7.3 लीटर वी-12 के
साथ आती है, जिससे महज 3.5 सेकेंड में यह 100 किलोमीटर प्रति घंटे
की रफ्तार पकड़ लेती है. कार की अधिकतम स्पीड 354 किलोमीटर है.
बगाटी वेयरोन: दुबई पुलिस के दस्ते में शामिल
बगाटी वेयरोन दुनिया की सबसे महंगी पुलिस कार में शामिल है. कार
की कीमत 1.6 मिलियन (करीब 9 करोड़ 90 लाख रुपये) है. दुबई
पुलिस बदमाशों का पीछा करने के लिए इस कार को सबसे बेहतरीन
मानती है. सिर्फ 2.5 सेकेंड में ये कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की
रफ्तार पकड़ लेती है. कार की टॉप स्पीड 431 किलोमीटर/ प्रति घंटा
है.
वोलवो S60 पोलेस्टर: ऑस्ट्रेलियाई फेडरल पुलिस ने वोलवो S60
पोलेस्टर को टेस्टिंग शुरू कर दी है. कार को अभी आधिकारिक तौर पर
पुलिस के बेड़े में शामिल नहीं किया गया है. इस कार में छह सिलेंडर
इंजन, 329 बीएचपी हैं.