जांचकर्ताओं ने 'ब्लेड रनर' नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीकी धावक ऑस्कर पिस्टोरियस के घर से खून से सना एक बल्ला बरामद किया है.
पिस्टोरियस पर 14 फरवरी 2013 वैलेनटाइन डे के दिन अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकैम्प की हत्या का आरोप है.
जांच दल ने इस बल्ले को जांच के केंद्र में रखने का फैसला किया है.
पुलिस दो सम्भावनाओं को लेकर जांच कर रही है. पहला यह कि बल्ले का इस्तेमाल रीवा ने अपनी आत्मरक्षा के लिए किया होगा.
बल्ले को लेकर पुलिस की दूसरी थ्योरी यह है कि पिस्टोरियस ने इस बल्ले का इस्तेमाल शौचालय का दरवाजा तोड़ने के लिए किया होगा, जहां रीवा छुपी हुई थीं.
जांच दल के अधिकारियों के करीबी पुलिस सूत्रों ने कहा है कि सिटी प्रेस समाचार पत्र ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रीवा की खोपड़ी 'चकनाचूर' स्थिति में पाई गई है.
एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, ‘बल्ले पर काफी खून लगा हुआ था.’
समाचार पत्र सिटी प्रेस ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि पिस्टोरियस ने सम्भवत: पहली गोली शौचालय की ओर चलाई होगी और फिर तीन गोलियां रीवा पर शौचालय के दरवाजे की तरफ से चलाई गई हैं.
दक्षिण अफ्रीकी धावक ऑस्कर पिस्टोरियस को पहली बार शुक्रवार को प्रिटोरिया मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया.
पिस्टोरियस ने पुलिस से कहा है कि उसने रीवा को एक चोर समझकर अपनी 9 एमएम की पिस्टल से गोली चलाई थी.
पिस्टोरियस पर पूर्व नियोजित तरीके से हत्या का आरोप लगाया गया है.
पिस्टोरियस शुक्रवार को अदालत में आरोप तय किए जाने के बाद रो पड़े थे और उनके परिवार ने बयान जारी कर कहा कि वे इस घटना से काफी हैरान और दुखी हैं.