scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

नाइजीरिया में आतंकियों ने सिर काटकर 110 आम लोगों की हत्या की, बोको हराम पर आरोप

Nigeria massacre
  • 1/6

नाइजीरिया में एक बड़ी आतंकी घटना में कम से कम 110 लोगों को मार दिया गया है. मृत लोगों में ज्यादातर किसान और मछुआरे शामिल हैं. आतंकियों ने लोगों के सिर काट दिए. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के पीछे बोको हराम को जिम्मेदार समझा जा रहा है. 

Nigeria massacre
  • 2/6

हमले के बाद आतंकियों ने मृत लोगों की पत्नियों और बेटियों को बंधक भी बना लिया. यह घटना नाइजीरिया के बोर्नो राज्य की है. रविवार को मृत लोगों के अंतिम संस्कार कर दिए गए.

Nigeria massacre
  • 3/6

AFP के मुताबिक, नाइजीरिया में संयुक्त राष्ट्र के को-ऑर्डिनेटर एडवर्ड कैलन ने 110 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं.  

Advertisement
Nigeria massacre
  • 4/6

एडवर्ड कैलन ने कहा है कि इस साल निर्दोष नागरिकों के मारे जाने की यह सबसे बड़ी घटना है. उन्होंने अपील की है कि हत्यारों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Nigeria massacre
  • 5/6

संयुक्त राष्ट्र के को-ऑर्डिनेटर एडवर्ड कैलन ने कहा कि हथियारों से लैस हमलावर मोटरसाइकल से आए थे. शुरुआत में सिर्फ 43 शव मिले थे, लेकिन बाद में शनिवार को 70 और लोगों के शव बरामद किए गए.

Nigeria massacre
  • 6/6

नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मद बुहारी ने कहा है कि इस हमले से पूरा देश घायल हो गया है. वहीं, पिछले महीने भी दो अलग-अलग घटनाओं में बोको हराम ने 22 किसानों को मार दिया था. 

Advertisement
Advertisement