scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

11 साल की गर्लफ्रेंड को लेकर घर से भागा 14 साल का लड़का, 1900 km की ड्राइव

Teenage Couple
  • 1/5

एक 14 साल का लड़का अपनी 11 साल की गर्लफ्रेंड को कार में लेकर घर से भाग निकला. लड़के ने चुपके से पिता की कार निकाली और फिर खुद ही ड्राइव करते हुए भाग निकला. वह हाईवे पर बेहद तेजी से कार चलाता हुआ पाया गया. (प्रतीकात्मक फोटो)

Teenage Couple
  • 2/5

11 साल की गर्लफ्रेंड को साथ लेकर घर से भागने का यह मामला अमेरिका के न्यूयॉर्क का है. लड़के को पकड़ने में पुलिस को तब कामयाबी मिली जब वह घर से 1900 किमी दूर पहुंच चुका था. 

Teenage Couple
  • 3/5

14 साल के लड़के का नाम केविन फीगुरोस है. वह न्यूयॉर्क से चलकर आयोवा राज्य में पहुंच गया था. पुलिस ने बताया कि रविवार को उसे आयोवा में पकड़ा गया. अब उसे न्यूयॉर्क लाने की तैयारी की जा रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Teenage Couple
  • 4/5

गुरुवार को परिजनों ने लड़के के गुम होने की सूचना पुलिस को दी थी. लड़का अपने पिता की टोयोटा कंपनी की मिनीवैन लेकर घर से भागा था. (प्रतीकात्मक फोटो)

Teenage Couple
  • 5/5

पुलिस ने बताया कि लड़का 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कार चलाता हुए पाया गया, जबकि उस सड़क पर स्पीड लिमिट 104 किमी प्रति घंटे थी. हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि लड़का घर से किस वजह से भाग निकला था. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement