scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

भारत की कोवैक्सीन की खरीद पर ब्राजील में क्यों खड़ा हुआ तूफान?

Jair Bolsonaro
  • 1/11

ब्राजील में भारतीय कंपनी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन खरीदने के सौदे में संभावित अनियमितताओं की जांच शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि इससे ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले की जांच के दौरान पता चला है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कोवैक्सीन की खरीदने को लेकर आंतरिक दवाब को लेकर राष्ट्रपति को अलर्ट किया था. घटनाक्रम से परिचित ब्राजील के एक सांसद ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी पर भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन खरीदने के लिए दबाव डाला गया. 

(फोटो-Getty Images)

Jair Bolsonaro covaxin
  • 2/11

असल में, कोरोना महामारी से निपटने को लेकर चल रही जांच के दौरान यह बात सामने आई. एक संसदीय पैनल मामले की जांच कर रहा है. ब्राजील सरकार द्वारा महामारी से निपटने के मामले की जांच कर रहे एक सीनेट पैनल ने औपचारिक रूप से रसद विभाग के अधिकारी लुइस रिकार्डो मिरांडा को बुधवार को गवाही देने के लिए बुलाया.  

(फोटो-Getty Images)

Jair Bolsonaro covaxin
  • 3/11

सीनेट समिति और अभियोजक इस बात की जांच कर रहे हैं कि ब्राजील सरकार ने भारत बायोटेक से अधिक महंगे टीकों का सौदा क्यों किया? जबकि पिछले साल फाइजर के शुरुआती प्रस्तावों की अनदेखी की गई.

(फोटो-AP)

Advertisement
Jair Bolsonaro covaxin
  • 4/11

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, लुइस रिकार्डो मिरांडा ने अभियोजकों को बताया कि राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एडुआर्डो पज़ुएलो के सहयोगी एलेक्स लियाल मारिन्हो ने उन पर वैक्सीन की खरीद को लेकर दबाव डाला था.

(फोटो-Getty Images)

Jair Bolsonaro covaxin
  • 5/11

लुइस रिकार्डो मिरांडा को पहली बार बुधवार को अखबार 'ओ ग्लोबो' में यह कहते हुए उद्धृत किया गया था कि उन्होंने 20 मार्च को अपनी चिंताओं से दस्तावेजों के साथ बोल्सोनारो को अवगत कराया था. इस पर राष्ट्रपति ने उनसे कहा था कि वह संघीय पुलिस के प्रमुख के साथ इस मसले पर बात करेंगे. बैठक में मिरांडा के सांसद भाई लुइस मिरांडा भी मौजूद थे जिन्होंने बुधवार को रॉयटर्स से इसके बारे में जानकारी साझा की.

(फोटो-Getty Images)

covaxin
  • 6/11

सांसद लुइस मिरांडा ने कहा, 'ऐसा लगता है कि यह बिना किसी दस्तावेज के सार्वजनिक धन को निकालने का प्रयास है. इसके पीछे महंगी कीमत चुकाकर फायदा कमाने की नीयत हो सकती है.' 

(फोटो-Getty Images)

Jair Bolsonaro covaxin
  • 7/11

फिलहाल, ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एलेक्स लियाल मारिन्हो को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है. बुधवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में, बोल्सोनारो के सचिव ओइंग लोरेंजोनी ने कहा कि वैक्सीन की डील में किसी ने कोई दबाव नहीं डाला था बल्कि आरोप जाली दस्तावेजों पर आधारित थे.

(फोटो-Getty Images)

 Jair Bolsonaro covaxin
  • 8/11

जांच ने बोल्सोनारो के लिए एक समस्या खड़ी कर दी है. सवाल उठ रहा है कि उन्होंने मिरांडा के आरोपों पर क्या कदम उठाए? पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एडुआर्डो पज़ुएलो के सामने भी असहज करने वाली स्थिति खड़ी हो गई है. वह महामारी से निपटने के तौर-तरीकों को लेकर जांच का सामना कर रहे हैं.

(फोटो-Getty Images)
 

Jair Bolsonaro covaxin
  • 9/11

अमेरिका के बाद ब्राजील में COVID-19 से दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. माना जा रहा है कि मिरांडा बंधुओं से शुक्रवार को पूछताछ होगी. ब्राजील के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के सहयोगी एलेक्स लियाल मारिन्हो को भी जांच समिति के सामने गवाही देने के लिए बुलाया गया है.

(फोटो-AP)

Advertisement
 Jair Bolsonaro covaxin
  • 10/11

ब्राजील का संघीय अभियोजक कार्यालय भारतीय कंपनी भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके की 2 करोड़ खुराक खरीदने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से किए गए अनुबंध में संभावित अनियमितताओं की जांच कर रहा है. अटॉर्नी जनरल के प्रेस कार्यालय द्वारा भेजे गए एक दस्तावेज के अनुसार, समझौते के तहत मंत्रालय को ब्राजील में भारत बायोटेक के प्रतिनिधि प्रेसिसा मेडिकैमेंटोस को 15 डॉलर प्रति डोज के हिसाब से 32 करोड़ डॉलर का भुगतान करना होगा. इस समझौते पर फरवरी में हस्ताक्षर किए गए थे.

(फोटो-Getty Images)

Jair Bolsonaro covaxin
  • 11/11

वहीं भारत बायोटेक ने कहा है कि विदेशी सरकारों के लिए वैक्सीन की कीमत 15-20 डॉलर प्रति खुराक है. इसी कीमत पर ब्राजील के साथ भी कॉन्ट्रैक्ट फाइनल हुआ था. फरवरी में ब्राजील के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने के बावजूद भारत बायोटेक ने कोई टीके नहीं भेजे हैं क्योंकि कंपनी को मंजूरी और औपचारिक खरीद आदेश का इंतजार है. ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत बायोटेक को अभी कोई भुगतान नहीं किया गया है. इस मामले में कानूनी समीक्षा जारी है. 

(फोटो-Getty Images)

Advertisement
Advertisement