ईडान ने तो यह भी बताया कि उनपर पहले हमले भी हो चुके हैं, जब उनके सिर पर से उनके स्कार्फ को नोचकर फाड़ दिया गया था और लोगों ने उन्हें सरेआम आतंकवादी कहा था. उन्हें डर है कि परिणाम 'नस्लवादियों और इस्लामोफोबेस' को बढ़ावा देगा.
ईडान ने 'मेट्रो डॉट को डॉट यूके' से कहा कि मैंने सक्रिय रूप से कहीं और नौकरियों की तलाश करनी शुरू कर दी है, मैं या तो तुर्की जाऊंगी या पाकिस्तान चली जाऊंगी. क्योंकि मैं बहुत ज्यादा डरी हुई हूं.