कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में बिजली की चिंगारी से लगी आग ने विकराल रूप ले लिया है. आग की लपटों ने कई घरों को अपनी जद में ले लिया है. जंगल में लगी भीषण आग की वजह से तीन लोग मारे गए हैं जबकि हजारों घरों और अन्य इमारतों पर खतरा मंडरा रहा है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक मारे गए तीन लोगों के शव दो अलग-अलग स्थानों पर पाए गए हैं. उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगल की आग तीन सप्ताह से अधिक समय से जारी है. तेज हवाओं के थपेड़े झेलने के बाद पहाड़ी इलाके और 40 किलोमीटर के क्षेत्र में फैल गई जिसने कई घरों को जलाकर राख कर दिया.
घने धुएं ने बुधवार को पूरे क्षेत्र को एक भयानक नारंगी रंग वाली रोशनी से ढंक दिया. इस वजह से ओरोविल के पास समुदायों के हजारों लोगों को जगह खाली करने का आदेश दिया गया है. कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजिल्स के एक जलवायु वैज्ञानिक डैनियल स्वैन ने कहा कि आग ने 24 घंटे में लगभग 400 वर्ग मील (1,036 वर्ग किलोमीटर) जला दिया.
नॉर्थ कॉम्प्लेक्स की आग राज्य में दो दर्जन से अधिक जगहों पर फैल चुकी है. ओरेगन और इडाहो में आग ने लोगों को घर छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया. कोलोराडो और मोंटाना में तेज हवा और एक विस्फोट की वजह से जंगल में आग को फैलने में मदद मिली. अगस्त के मध्य से अब तक कैलिफोर्निया में आग की वजह से आठ लोगों की मौत हो चुकी है. 3,600 से अधिक इमारतों और अन्य संरचनाओं को नुकसान पहुंचा है.