scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

कनाडा में मुस्लिम परिवार की हत्या से गुस्से में ट्रूडो, बोले- ये आतंकी हमला

PM Justin Trudeau
  • 1/9

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ओंटारियो प्रांत में पाकिस्तानी मूल के मुस्लिम परिवार की हत्या को 'आतंकवादी हमला' करार दिया है. जबकि इस हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसे इस्लामोफोबिया बताया है और कहा है कि इसका मुकाबला करने के लिए दुनिया को मिलकर काम करने की जरूरत है. कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक ट्रक ड्राइवर ने एक मुस्लिम परिवार पर ट्रक चढ़ा दिया, जिसमें परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई.

(फोटो-AP)

Canadian  Muslim family
  • 2/9

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाउस ऑफ कॉमन्स यानी संसद में बयान देते हुए कहा, 'यह हत्या कोई दुर्घटना नहीं थी. यह हमारे समुदायों में से एक के दिल में नफरत से प्रेरित एक आतंकवादी हमला था.' जस्टिन ट्रूडो ने दक्षिणपंथी समूहों से और सख्ती से निपटने का वादा करते हुए कहा, 'हम ऑनलाइन और ऑफलाइन नफरत से लड़ना जारी रखेंगे.' उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को कनाडा की आतंकी सूची में शामिल किया जाएगा.

(फोटो-AP)

Canadian Muslim family
  • 3/9

फिलहाल, मुस्लिम परिवार पर हमले के 20 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. संदिग्ध शख्स पर हत्या और हत्या के प्रयास के आरोप हैं. अधिकारियों ने पहले ही कहा है कि कनाडा के मध्य ओंटारियो प्रांत के 'सिटी ऑफ द लंदन' में रविवार की शाम की घटना पूर्व नियोजित और "घृणा" से प्रेरित थी. 
 

Advertisement
Canadian Muslim family
  • 4/9

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक  पुलिस ने बताया कि यह हमला उस समय हुआ जब परिवार के पांच सदस्य फुटपाथ पर एक साथ चल रहे थे. एक काले रंग के पिक-अप ट्रक ने चौराहे को पार करने के लिए इंतजार कर रहे परिवार के सदस्यों के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया. सिटी ऑफ द लंदन के मेयर एड होल्डर के अनुसार मारे गए चारों लोग एक ही परिवार के थे. हमले में बुरी तरह से जख्मी एक नौ साल के बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसकी हालत में सुधार हो रहा है.

Canadian Muslim family
  • 5/9

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, "हम सभी को उम्मीद है कि घायल छोटा बच्चा जल्दी ठीक हो जाएगा. हम जानते हैं कि वह बच्चा इस कायरतापूर्ण इस्लामोफोबिक हमले के कारण दुख और गुस्से के साथ जीवित रहेगा."

(फोटो-AP)

Canadian Muslim family
  • 6/9

कनाडा के जन सुरक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने इस हमले को "इस्लामोफोबिया का भयानक कृत्य" करार दिया है. उन्होंने कहा, उनका मानना है कि परिवार को उनके धर्म की वजह से निशाना बनाया गया और हमलावर मुस्लिमों के खिलाफ नफरत से प्रेरित था.  
 

Canadian Muslim family
  • 7/9

मुस्लिम समुदाय के कई नेताओं ने अदालतों से इस मामले को आतंकवादी घटना के रूप में पेश करने का आह्वान किया है. कनाडा के मुस्लिम एसोसिएशन ने अधिकारियों से "घृणा और आतंकवाद संबंधी कानून के तहत इस भयानक हमले में मुकदमा चलाने" का आह्वान किया है. डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट पॉल वाइट ने बताया कि संदिग्ध, जिसकी पहचान नथानिएल वेल्टमैन के रूप में हुई है, को शहर से सात किलोमीटर दूर एक मॉल में गिरफ्तार किया गया.

Canadian Muslim family
  • 8/9

इस घटना ने जनवरी 2017 में क्यूबेक सिटी मस्जिद में सामूहिक गोलीबारी और टोरंटो की अप्रैल 2018 की घटना की याद दिला दी जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी. जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि इन घटनाओं में मारे जाने वाले लोगों को मुस्लिम होने की वजह से निशाना बनाया गया. कनाडा में यह सब हो रहा है, इसे रोकना होगा.

Canadian Muslim family
  • 9/9

वहीं, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'लंदन, ओंटारियो में एक मुस्लिम पाकिस्तानी मूल के कनाडाई परिवार की हत्या के बारे में जानकर दुख हुआ. आतंकवाद के इस निंदनीय कृत्य से पश्चिमी देशों में बढ़ते इस्लामोफोबिया का पता चलता है.'


 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement